Hindi

बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां हैं अपनी माँ से उम्र में बड़ी , देखिए ऐसी ही कुछ स्टेप मॉम्स

मैं अक्सर कहता हूँ की बॉलीवुड में सब कुछ होता है. बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया है जहां दिखाया कुछ जाता है असल में होता कुछ और ही है. ऐसे में अगर आज हम बात करे बॉलीवुड की स्टेप मॉम्स के बारें में तो आपको यह जानकर हैरानी होगी की कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ अपनी माँ की हमउम्र है. या यूँ कहूँ  की कुछ अभिनेत्रियाँ तो अपनी माँ से भी बड़ी है. आज मैं आपको ऐसी ही मॉम्स और अभिनेत्रियों के बारें में बताने वाला हूँ जो माँ बेटी होकर भी हमउम्र है.

प्रवीन दुसांज – कबीर बेदी की जिन्दगी सस्पेंस से भरी हुई है. उन्होंने 70 साल की उम्र में तीन शादियाँ की है. ऐसे में प्रवीन उनकी तीसरी पत्नी है. कबीर बेदी की पहली पत्नी की बेटी पूजा बेदी अपनी सौतेली माँ प्रवीन से 5 साल बड़ी है.

हेमा मालिनी – हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र का प्यार बहुत पुराना है. दोनों की जोड़ी आज भी लोगों को बहुत पसंद है. वैसे आपको शायद पता ना हो पर हेमा मालिनी से शादी करने से पहले धर्मेन्द्र की शादी हो चुकी थी और वो 4 बच्चों के पिता थे. ऐसे में हेमा अपने सौतेले बेटे सनी देओल से 9 साल बड़ी है.

करीना कपूर खान – करीना कपूर खान से शादी करने से पहले सैफ अली खान की शादी हो चुकी थी और वो दो बच्चो के पिता थे. करीना अपनी सौतेली बेटी से महज 12 साल बड़ी है. उनकी बेटी सारा की उम्र 24 साल है और करीना की 36 साल.

मान्यता दत्त – संजय दत्त की पहली पत्नी की मौत के बाद और अपनी बेटी को माँ का प्यार मिले इसलिए संजय ने मान्यता दत्त से शादी की. आपको जानकर हैरानी होगी की संजय की पत्नी मान्यता अपनी सौतेली बेटी से महज 10 साल बड़ी है.

लीना चंदावरकर – लीना किशोर कुमार की चौथी पत्नी है. किशोर कुमार की पहली पत्नी के बेटे अमृत कुमार अपनी सौतेली माँ से सिर्फ 3 साल छोटे है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button