सत्य का आग्रह: सैक्रेड गेम्स के राइटर वरुण ग्रोवर आरोप लगाने वाली लड़की की कोई पहचान नहीं
सुपर हिट वेब सीरीज “सैक्रेड गेम्स” के राइटर वरुण ग्रोवर पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. लेखक पर यूनिवर्सिटी एजुकेशन के दौरान जूनियर रही एक युवती ने आरोप लगाया है. अब वरुण ग्रोवर ने लंबी-चौड़ी सफाई देते हुए ट्विटर पर खुला खत साझा किया है. उन्होंने ‘सत्य का आग्रह’ नाम से खुला खत लिखा.
खत में उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से लेकर अपनी बेगुनाही के बारे में बताया है. साथ ही इसके लिए क्या समाधान हो सकते हैं इसके बारे में भी बताया है.
वरुण ग्रोवर ने लिखा, “इंकलाब बहुत ख़ूबसूरत होते हैं. मन का मैल धो देने वाले, शक्तिशाली, निहायत जरूरी और #मीटू अभियान की तरह अवश्यंभावी भी. पर अवश्यंभावी रूप से इंकलाब अपने साथ कुछ अनचाही कुर्बानियां भी लाते हैं. कॉलेटरल डैमेज.” वरुण ने लिखा, “मेरे खिलाफ कोई औपचारिक शिकायत दर्ज ना की गई हो. फिर भी ईमानदार कोशिश है कि मैं अपना पक्ष रखूं. यह कोशिश खुद मेरे मन की शांति के लिए जरूरी है.” नीचे ट्वीट में पूरी सफाई पढ़ सकते हैं.
https://twitter.com/varungrover/status/1052039581447536641
युवती का आरोप है कि जब वरुण बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में थे, तब एक प्ले के दौरान उन्होंने उसका शोषण किया और बदतमीजी की. युवती ने बताया कि वरुण उनके सीनियर थे. वह उनसे ड्रामा डिपार्टमेंट में मिले थे. वरुण ने युवती को अपने प्ले में शामिल किया था. युवती के अनुसार, तभी वरुण ने उनका शोषण किया.