Hindi

लुका छुपी की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत, पहले ही दिन बनाये रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस के लिए टिकट खिड़की पर कॉमेडी तड़का फायदे का सौदा साबित हो रहा है. इंद्र कुमार की टोटल धमाल के बाद कार्तिक आर्यन और कृति सैनन स्टारर लुका छुपी ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बहुत बेहतर शुरुआत की है. फिल्म ने पहले ही दिन कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ लुका छुपी कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. लुका छुपी ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में 8.01 करोड़ की कमाई की. इससे पहले कार्तिक आर्यन की 2015 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा 2 ने 6.80 करोड़ की ओपनिंग की थी. 2018 में सोनू के टीटू की स्वीटी ने 6.42 करोड़, 2011 में प्यार का पंच नाम ने 92 लाख रुपये भारतीय बाजार में पहले दिन कमाए थे.

ट्रेड एक्सपर्ट्स ने पहले दिन लुका छुपी के 5 करोड़ रुपये तक की कमाई की संभावना जताई थी. तरण आदर्श के मुताबिक़ पहले दिन फिल्म की कमाई सरप्राइज की तरह है. पहले दिन कमाई के मामले में लुका छुपी ने राजी (7.53 करोड़), स्त्री (6.83 करोड़) और बधाई हो (7.29 करोड़) को पीछे छोड़ दिया. माना जा रहा है कि अच्छे वर्ड ऑफ़ माउथ की वजह से फिल्म का वीकेंड कलेक्शन बहुत शानदार रहने वाला है.

Show More

Related Articles

Back to top button