Hindi

लवयात्री की वजह से गुजरात हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड और सलमान खान फिल्म्स को भेजा नोटिस

सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म विवादों में फंसती दिख रही है. गुजरात हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर फिल्म पर बैन लगाने की मांग हुई है. इससे पहले फिल्म के टाइटल पर विवाद हुआ था. जिसके बाद निर्माताओं ने टाइटल “लवरात्रि” से “लवयात्री” कर दिया था.

गुजरात हाईकोर्ट ने गुजरात सरकार, सेंसर बोर्ड और सलमान खान फिल्म्स को नोटिस भेजा है. लवयात्री का निर्माण सलमान खान के प्रोडक्शन से ही हो रहा है.

याचिका सनातन फाउन्डेशन और अंतरराष्ट्रीय हिंदू सेना ने दायर की है. इसमें फिल्म पर बैन लगाने की मांग की गई है.याचिका में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है. यह भी कहा है कि फिल्म के जरिए हिंदुओं के त्योहार, नवरात्रि की परंपरा और छवि को धूमिल किया जा रहा है.

लवयात्री एक प्रेम कहानी है. फिल्म का हीरो गरबा ट्रेनर है. गरबे के दौरान ही उसकी मुलाक़ात हीरोइन से होती है. दोनों में प्यार हो जाता है. हालांकि ये रिश्ता लड़की के पिता को नापसंद है. हीरो कैसे अपनी प्रेमिका को हासिल करता है फिल्म में इसी कहानी को दिखाया गया है. फिल्म के बैकड्रॉप में गरबा और नवरात्रि है.

Show More

Related Articles

Back to top button