लोकसभा चुनाव 2019: ठप हुई कांग्रेस की घोषणापत्र वाली वेबसाइट, पार्टी ने कहा- हैवी ट्रैफिक बनी वजह
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने, लोकसभा चुनाव 2019 के महासंग्राम के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को जन-आवाज का नाम दिया है। वहीं दूसरी ओर घोषणापत्र के जारी होने के साथ ही कांग्रेस की वेबसाइट ठप हो गई है। कांग्रेस की वेबसाइट पर घोषणापत्र के विकल्प पर क्लिक करने पर 404 का एरर आ रहा है.
We're experiencing heavy traffic on our Manifesto website right now – we'll be back up soon.
— Congress (@INCIndia) April 2, 2019
वहीं कांग्रेस ने गूगल पर भी घोषणापत्र के लिए विज्ञापन जारी किए हैं, उन विज्ञापन पर क्लिक करने पर कांग्रेस की वेबसाइट पर घोषणापत्र वाला पेज खुल रहा है लेकिन उसमें भाषा के विक्लप के लिए दिया गया बटन काम नहीं कर रहा है। इसके अलावा गूगल कांग्रेस के घोषणापत्र वाली माइक्रोसाइट को असुरक्षित बता रहा है।
The Congress Party is proud to announce we have launched our 2019 Manifesto for the ensuing Lok Sabha elections. Find it here: https://t.co/ZIc0X9uLSF #CongressManifesto2019 pic.twitter.com/QARH5iuEWJ
— Congress (@INCIndia) April 2, 2019
कांग्रेस की वेबसाइट www.inc.in पर जाकर जैसे ही आप manifesto वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको Server Error 404 Page Not Found This page either doesn’t exist, or it moved somewhere else का मैसेज मिल रहा है।
दरअसल कांग्रेस ने घोषणापत्र के लिए manifesto.inc.in नाम से एक माइक्रो साइट बनाई है जिस पर यह दिक्कत आ रही है और यह साइट सिक्योर भी नहीं है। वहीं कांग्रेस ने वेबसाइट डाउन पर कहा है कि जरूरत से ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण वेबसाइट ठप हो गई है। कांग्रेस की वेबसाइट पर यह समस्या किसी तकनीकी कारण से हो रही है।
ये सब होने के बाद देखें क्या क्या कमेंट कर रहे हैं लोग :-
https://twitter.com/_Mr360_/status/1112990641640824832
गालियाँ देने वालों की इत्ती भीड़ की साइट ही क्रैश !!
अच्छा है झूठों !!— Om Prakash (@omp779211) April 2, 2019
Joke of 2014 15 lakhs for each and every one
— Maijo Suresh (@SureshMaijo) April 2, 2019
https://twitter.com/wahinbanega/status/1112996917938540544
https://twitter.com/vinaychawan026/status/1112986721061224448