Hindi

मुसलमानों पर मेनका के बयान को लेकर बोलीं हेमा, मैं ऐसा नहीं सोचती

मथुरा से बीजेपी की वर्तमान सांसद और पार्टी उम्‍मीदवार हेमा मालिनी अपनी ही पार्टी की नेता मेनका गांधी के बयान से असहमति जताई। हाल ही में मेनका गांधी ने सुलतानपुर में मुसलमानों को लेकर एक विवादास्‍पद बयान दिया था। इस‍ सिलसिले में उत्तर प्रदेश चुनाव आयुक्त ने मेनका को नोटिस भी जारी किया है।

 

 

मेनका के इस बयान का विडियो वायरल हुआ था। जब हेमा मालिनी से इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ‘ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर बहुत सारी अल्‍पसंख्‍यक महिलाएं हमारा समर्थन करती हैं, लेकिन अगर वे ऐसा नहीं भी करतीं तो भी आपको तो सभी की मदद करनी है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसने हमें वोट दिया किसने नहीं इस तरह की भावना मुझमें नहीं आती। हर व्‍यक्ति अलग होता है।’

अपनी जीत के बारे में पूछे जाने पर हेमा मालिनी ने कहा, ‘मैं अपनी जीत को लेकर आश्‍वस्‍त हूं क्‍योंकि मैंने अच्‍छा काम किया है, मेरी सरकार ने अच्‍छा काम किया है, इसलिए मुझे भरोसा है जनता हमारा समर्थन करेगी। पूरी व्‍यवस्‍था बदल रही है, लोग विकास चाहते है अब जाति की राजनीति नही काम करती।’

गौरतलब है कि मेनका गांधी ने शुक्रवार को सुलतानपुर में कहा था कि, ‘मैं जीत रही हूं, इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा। मैं दोस्ती का हाथ लेकर आई हूं तो आपको भी आगे आना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चुनाव जीत जाऊंगी, उसके बाद आपको भी मेरी जरूरत पड़ेगी। इस जरूरत की नींव डालनी होगी। चुनाव के बाद जब मुझे पता चलेगा कि आपकी तरफ से मुझे 100 वोट मिले या 200 वोट मिले, तो जब आप काम के लिए आएंगे तो मेरा रवैया भी वैसा ही रहेगा।’

https://twitter.com/t_d_h_nair/status/1116622714947510272

 

मेनका गांधी ने कहा, ‘हम भी कोई महात्मा गांधी की छठी औलाद नहीं हैं। ऐसा थोड़ा ही है कि हम भी सिर्फ देते ही रहेंगे और चुनाव में मार खाएंगे।’ उन्होंने कहा कि सुल्तानुपर के लोग चाहें तो पीलीभीत में फोन करके पूछ लें।

Related Articles

Back to top button