lipstickrebellion कैम्पेन को सपोर्ट करने के लिए बैकलैस हुईं काम्या पंजाबी हैकर नें हटाई तस्वीर
कलर्स के शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की प्रीतो उर्फ काम्या पंजाबी हमेशा ही अपने बोल्ड स्टेटमेंट और बेवाक बयानबाज़ी के लिए जानी जाती हैं हालही में काम्या अपकमिंग कान्ट्रोवर्सियल फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का कैंपेन का हिस्सा बनीं आपको बता दें की इस अपकमिंग फिल्म के लिए एकता कपूर एक कैंपेन चला रहीं हैं और कई टीवी एक्ट्रेस की तरह ही काम्या नें भी एक अलग अंदाज़ में इस कैंपेन को प्रमोट किया काम्या नें अपनी बैकलेस फोटो को अपने इन्स्टाग्राम अकउांट पर पोस्ट किया जिसमें उनकी पूरी पीठ दिख रही है और उन्होनें मिडिल फिंगर से लिपस्टिक पकड़ी हुई है।
काम्या नें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैसे ही ये तस्वीर पोस्ट की उसके कुछ समय बाद ही काम्या की ये तस्वीर उनके इन्टाग्राम अकाउंट से हटा ली गई लेकिन इस तस्वीर को हटाने की वजह का खुलासा खुद काम्या नें सोशल साइट पर एक नई पोस्ट के जरिए किया काम्या नें अपने पोस्ट में इस बात का खुलासा किया की उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीर अकांउट हैक कर डिलीट की गई है।
https://twitter.com/iamkamyapunjabi/status/884271645602570240
काम्या नें अपनी अगली पोस्ट में लिखा की वो तस्वीर पोस्ट करने के बाद अपने रोज़ाना के शूट पर निकल गईं काम्या नें लंच टाइम में जब अपना ऐप ओपन किया तब उन्हें पता चला की उनका अकाउंट हैक कर लिया गया ।
अपनी इस नई पोस्ट में काम्या नें लिखा की मैनें अाज तक ऐसा कुछ भी पोस्ट नही किया जिस पर मैं यकीन नही करती और अगर कुछ पोस्ट करती हूं तो उसे कभी हटाती नही ।
काम्या के इस पोस्ट के बाद ये साफ हो गया है की काम्या का इन्स्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक कर लिया फिलहाल इस बात का पता तो अब तक नही चल सका है की काम्या का अकाउंट किसने हैक किया है लेकिन ये बात पता चल गई की काम्या नें अपनी ये तस्वीर सोशल साइट से नही हटाई थी ।
एकता कपूर के इस कैंपेन का प्रचार टीवी जगत और बॉलीवुड की कई पॉपुलर एक्ट्रेस समेत टीवी और फिल्म एक्टर भी कर रहे हैं ।
आपको बता दें कि सेंसर बोर्ड इस फिल्म को सर्टीफिकेट देने से काफी लंबे समय से इंकार करता रहा है महिला प्रधान कहानी पर आधारित ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का फिल्म’ 21 जुलाई को रिलीज हो रही है ।
ये एक एडल्ट फिल्म है . काफी लंबे समय से फिल्मेकर इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से पास कराने की लगातार कोशिश कर रहे थे लेकिन कभी नाम तो कभी फिल्म के कॉन्टेंट को लेकर सेंसर बोर्ड काफी विवाद खड़ा कर चुका था आखिरकार फिल्म को ए सर्टीफिकेट के साथ रिलीज़ होने का एप्रूवल मिल गया ।