HindiHollywood

लियोनार्डो डिकैप्रियो और ब्रैड पिट स्टारर, क्वेंटिन टेरन्टिनो के डायरेक्शन में बनी फिल्म इस दिन होगी रिलीज.

क्वेंटिन टेरन्टिनो  के डायरेक्शन में बनी क्राइम ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर हॉलीवुड फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है. इस फिल्म में हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो और ब्रैड पिट लीड रोल में है. हाल ही में इस फिल्म में  दोनों स्टार का फर्स्ट लुक जारी हुआ था. जिसमें ये दोनों 70 के दशक के लुक में नजर आए. दर्शकों ने उनके इस लुक को काफी पसंद किया.

अब फिल्म से जुड़ी एक और खास खबर सामने आई है. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ की रिलीज डेट 19 अगस्त 2019 रखी गई थी. लेकिन फिल्म के मेकर्स ने फैंस के बीच उत्सुकता को देखते हुए अब इस फिल्म को तीन हफ्ते पहले यानी 26 जुलाई को रिलीज करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि सच्ची घटनी पर आधारित लियोनार्डो डिकैप्रियो और ब्रैड पिट की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म साल 1969 में हॉलीवुड की सबसे मिस्टीरयस मर्डर केस और सची घटना पर आधारित फिल्म है

गौरतलब है कि साल 1969 में चार्ल्स मेनसन नाम के एक सीरियल किलर ने हॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती शेरान और उसके दोस्तों की हत्या कर दी थी. शेरान को जब मारा गया, तब वो प्रेग्नेंट थी. ये  मर्डर मिस्ट्री हॉलीवुड में सबसे चर्चित घटना में से एक है. बात करें लियोनार्डो डिकैप्रियो के किरदार की तो वह इस फिल्म में पूर्व टीवी एक्टर रिक डाल्टन का किरदार निभाएंगे. इस फिल्म का निर्देशन  1992 में ‘रिजवार्यर डॉग्स’ और 1994 में पल्प फिक्शन  जेसी क्लासिकल फिल्मों के जरिए दूनियाभर में ख्याती बटोरने वाले क्वेंटिन टेरन्टिनो कर रहे हैं. वहीं डेविड हेमैन और शैनन मैकिंटोश फिल्म के निर्माता हैं. इस फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो और ब्रैड पिट के अलावा ऑस्कर विनर अल पचिनो भी नजर आएंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button