Hindi

सलमान खान को मारने की धमकी देने वाला वीडियो FB पर वायरल. ‘भाई’ के पाकिस्तानी  फैन्स भी लॉरेंस बिश्नोई से भिड़ गए।

राजस्थान के भरतपुर की जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी देने वाले वीडियो फेसबुक पर शेयर किया. इसके बाद तो उसकी फेसबुक वॉल रणक्षेत्र बन गई. उसके समर्थक इसे सही बताने लगे तो कमेंट बॉक्स में सलमान खान के पाकिस्तानी फैन भी कूद पड़े. उन्होंने लॉरेंस को इसका परिणाम भुगतने की चेतावनी तक दे डाली इसके बाद से दोनों पक्ष फेसबुक पर ट्रोल हो रहे हैं. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=459232787837123&set=a.400409640386105.1073741827.100012512176417&type=3&theater

कुछ दिन पूर्व ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अभिनेता सलमान खान को मारने की धमकी दी थी. धमकी देने के बाद बिश्नोई गैंग का गैंगस्टर संपत नेहरा सलमान को मारने के लिए मुंबई पहुंच गया. वहां उसने एक्टर की रेकी भी की, लेकिन सिक्योरिटी अधिक होने के कारण कामयाब नहीं हो सका था. अब उसे दोबारा इस काम को अंजाम देने के लिए मुंबई जाना था. इससे पहले ही हरियाणा एसटीएफ ने संपत नेहरा को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया.

संपत और लॉरेंस की गिरफ्तारी के बाद भी लॉरेंस का फेसबुक एकाउंट लगातार अपडेट किया जा रहा है. 12 जून को ही लॉरेंस के नाम से बनाए गए फेसबुक एकाउंट पर सलमान को धमकी देने के संबंध में पोस्ट डाली गई थी. जिस पर लारेंस की फ्रेंड लिस्ट में शामिल दोस्त और सलमान खान के फैन आपस में भिड़ गए हैं.

<

इन  फैंस में कुछ पाकिस्तानी नागरिक भी हैं. पाकिस्तान के अली राज, मोइन, कलकत्ता के सुनील ने लारेंस को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि सलमान खान को मारना दूर की बात, पहले उन्हें मारकर दिखाए. प्रतिदिन लॉरेंस व सलमान के समर्थकों के बीच सोशल मिडिया पर युद्ध चल रहा है

Show More

Related Articles

Back to top button