‘पाकीजा’ के सुपरहिट गाने को रिमिक्स करने पर आतिफ असलम को लता मंगेशकर ने खूब सुनाई खरी-खोटी
लता मंगेशकर वैसे शांत स्वभाव की देवी है उन्हें संगीत की दुनिया में सरस्वती कहा जाता है मगर आजकल लता जी बहुत गुस्से में है. और गुस्से का कारण है उनके एक क्लासिकल गाने को रीमेक होना ।
हाल ही में आतिफ असलम ने अपकमिंग फिल्म ‘मितरों’ के लिए एक गाना गाया है । यह गाना फिल्म ‘पाकीजा’ का ‘चलते-चलते यूं ही कोई…’ का रिमिक्स है । इस गाने को तनिष्क बाग्ची ने लिखा है । गाने को सुनने के बाद हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है ।
आपको बता दें की मितरों जैकी भगनानी की फिल्म है. इस फिल्म को पब्लिसिटी करने के लिए गाने को रिमिक्स किया गया है ये गाना यू tube पर डाल दिया गया है.
कुछ को ये गाना पसंद आया और कुछ को नहीं । यह गाना मीना कुमार पर फिल्माया गया था और इसके बोल कैफी आजमी ने लिखे थे । इस गाने को लेकर अब लता मंगेशकर का बयान भी सामने आया है । जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो वो भड़क गईं ।
उन्होंने कहा, ‘मैं इस गाने को सुनना तक नहीं चाहती हूं । ये रिमिक्स का जो ट्रेंड चला है वो मुझे दुखी करता है । किसी का भी गाना उठा लेते हैं । इसमें क्रिएटिविटी कहां है । क्लासिकल गाने में हेर-फेर कर देना ठीक नहीं है । मैंने तो ये भी सुना है कि गाने के बोल तक बदल दिए जाते हैं ।’
वो आगे कहती हैं, ‘किसकी सहमति से ये सब करते हैं? किसी कवि और लेखक की ये अपनी रचना होती है । किसी को ये हक नहीं है कि उन महान कवियों और कंपोजर की कविताओं-धुनों को अपना बना ले, लोग कोई नया गाना क्यों नहीं बनाते जो आगे चलकर सुपरहिट हो । ऐसा गाना लेने की क्या जरूरत है जो पहले से ही हिट हो चुका है । उसमें हेर-फेर करके रिलीज करते हैं और फिर कहते हैं कि देखो ये कितना हिट हुआ है ।’
यहाँ हम आपको दोनों फिल्मो के गाने के लिंक दे रहे हैं आप दोनों सुन कर हमारे फेसबुक पोस्ट के कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें की कौन सा गाना ज्यादा अच्छा है और क्या क्लास्किल गानों का रिमिक्स करना चाहिए
यहाँ देखें मितरों का रीमिक्स गाना
यहाँ देखें पाकीजा का ओरिजनल गाना
https://www.youtube.com/watch?v=WU8wtPMZlfc
https://www.youtube.com/watch?v=MH5ifXyWZ14