भारतीय सेना की मदद के लिए लता मंगेशकर देंगी 1 करोड़ रुपए
14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में था। आम इंसान हो या बॉलीवुड सेलेब्स सभी जवानों और उनके परिवार वालों की मदद के लिए सामने आए और अब भारत की स्वर कोकिला ने भी जवानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।
JAI HIND,JAI HIND Ki SENA.. https://t.co/waIKzkdyo7
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) February 26, 2019
दरअसल, महाराष्ट्र टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू के दौरान लता मंगेशकर ने कहा कि वो 24 अप्रैल को पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि के मौके पर आर्मी के जवानों के लिए 1 करोड़ रूपए दान करेंगी। लता मंगेशकर ने ये भी कहा, ‘बॉलीवुड से तमाम लोग हमेशा ही शहीद जवानों की मदद के लिए आगे आते हैं।’
बता दें कि भारतीय वायुसेना (Indian AirForce) ने एलओसी (LOC) पार कर बड़ी कार्रवाई की है। मिराज-2000 के 12 विमानों ने एलओसी पार कर आतंकी कैंपों पर एक हजार किलो के बम गिराए। इससे वहां मौजूद सभी आतंकी कैंप ध्वस्त हो गए