Hindi

बायोपिक में ये एक्टर निभाएगा PM नरेंद्र मोदी के पिता का किरदार

ओमंग कुमार के निर्देशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म से बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब और दर्शन जैसे एक्टर जुड़े चुके हैं. अब इस स्टार कास्ट में एक और नाम शामिल हो गया है. लगान फेम राजेंद्र गुप्ता का. वह फिल्म में नरेंद्र मोदी के पिता का रोल निभाएंगे.

इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी है. तरण ने लिखा- फिल्म में राजेंद्र गुप्ता, नरेंद्र मोदी के पिता की भूमिक में होंगे. इसके साथ ही यतीन कार्येकर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक़, बायोपिक में यतीन, लक्ष्मण राव ईनामदार की भूमिका निभाएंगे, जो नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शक थे.

यतीन और राजेंद्र ने अहमदाबाद में शूटिंग शुरू भी कर दी है. इससे पहले राजेंद्र गुप्ता लगान, गुरु, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और पान सिंह तोमर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. मुंबई में रिपोर्टर्स से बातचीत के दौरान राजेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का रोल निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है. जीवन में एक ही बार ऐसा किरदार निभाने का मौका मिलता है. यतीन ने न्यूज एजेंसी से कहा- इस फिल्म को लेकर मैं बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

Show More

Related Articles

Back to top button