Hindi

हुनर में स्टार किड्स को भी मात देती हैं बिड़ला खानदान की बेटी अनन्या, गवाह हैं तस्वीरें

आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की सिंगर-गीतकार बेटी अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) सिर्फ बिजनेस तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि वो फैशन और सिंगिग की दुनिया में भी नाम कमा रही हैं। अनन्या अपने बेहतरीन फैशन सैन्स के लिए भी जानी जाती हैं.

https://www.instagram.com/p/Bvg_CzplgEj/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

 

अनन्या ने बिना अपने पिता का सहारा लिए बिजनेस वर्ल्ड में अपना अलग मुकाम बनाया है.

https://www.instagram.com/p/BqjfILBBkCS/

 

उन्होंने माइक्रोफाइनेंस फर्म ‘स्वतंत्र प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी बनाई है, जो कि 2 राज्यों में फैली हुई है.

https://www.instagram.com/p/BvXNZ_oFP8_/

 

अनन्या लग्जरी प्रोडक्ट की ई-कॉमर्स कंपनी क्यूरोकार्ट की फाउंडर और सीईओ भी हैं।

https://www.instagram.com/p/BrcePD9hptc/

अनन्या बिड़ला का पहला गाना लिविन द लाइफ 2016 में आया था.

https://www.instagram.com/p/BqQ4tvPBXhN/

 

 

इस गाने के बाद उन्हें यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया ने बतौर सिंगर साइन किया था।

https://www.instagram.com/p/Bu1Jp7Ql8a4/

वो Vogue और Hello जैसी कई फैशन मैगजीन्स के लिए फोटोशूट भी करवा चुकी हैं। अनन्या इन दिनों अपने म्यूजिक के शौक को भी पूरा कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bt5kE7jFULn/

अनन्या ने ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई की है। फैशन के मामले में भी वो सभी स्टार किड्स और अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं.

https://www.instagram.com/p/BtVgAwQFAVt/

अनन्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

https://www.instagram.com/p/Bpch2BKFVD8/

 

Show More

Related Articles

Back to top button