Hindi

करोड़ों के बंगले में रहते हैं यह टॉप क्रिकेटर्स, देखिये कैसा दिखते है इनके बंगले

तरक्की इंसान का रहन-सहन बदलकर रख देती है. यह सच है की इंसान जब तरक्की की राह पर चलता है तब उसे हर वो सफलता मिलती है और वो अपनी जिन्दगी मजे से जीता है. आज मैं आपको ऐसे ही क्रिकेटर्स के बारें में बताने वाला हूँ जो कभी फुटपाथ पर रहा करते थे पर जैसे ही तरक्की हुई उन्होंने अपना घर ऐसा बनाया जिसके आगे बड़े बड़े महल भी  फीके नजर आते हैं. आज मैं क्रिकेट की दुनिया के उन टॉप खिलाड़ियों के घर दिखा रहा हूँ जिन्हें देखकर आप कहोगे की कमाल है.

क्रिस गेल – क्रिस गेल जब मैदान में खेलते है तो गेम इनका हो जाता है. कहा जाता है की जब यह खेलते है तो किसी की नहीं सुनते हैं. इनका यह बंगला तीन मंजिला है , इस बंगले में दुनिया भर की हर सुख सुविधा है. एक बड़े आलीशान होटल में ऐसा नजारा नहीं होगा जैसा इनके घर में है.

शेन वार्न – ऑस्ट्रेलिया के मशहूर खिलाड़ी शेन का घर भी किसी महल से कम नहीं है. यहाँ तक की इनके घर में 10  गाड़ी पार्क करने के लिए स्पेशल पार्किंग बनाई हुई है. इनके घर में टेनिस कोर्ट और जिम भी है.

मायकल क्लार्क – ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाने वाले मायकल क्लार्क का घर देखकर आप भी इनके घर के दीवाने हो जाओगे. इनके घर की खास बात यह है की यहाँ कोई भी क्रिकेट खेल सकता है.

महेंद्र सिंह धोनी – धोनी की बात की जाए तो आज भारत के सबसे सफल क्रिकेटर है. इनकी बराबरी करना शायद किसी के वश में नहीं है. कभी एक बाइक लेने के पैसे नहीं हुआ करते थे और आज यह अनेक बाइक अपने पास रखते हैं. यह ऐसे शानदार घर में रहते हैं.

सचिन तेंदुलकर – सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है . अब एक भगवान का घर यानी मंदिर कैसा होगा आप उसका अंदाजा लगा ही सकते हो. खैर यह घर किसी महल से कम तो मुझे लग नहीं रहा है. वैसे तेंदुलकर अपनी जिन्दगी बहुत ही सिंपल तरीके से जीते हैं.

 

Related Articles

Back to top button