कमाल राशिद खान यानी केआरके ने संजय दत्त की लाइफ स्टोरी पर बनी फिल्म का स्पेशल रिव्यू दिया। केआरके ने ‘संजू’ की रिलीज के बाद कहा कि यह फिल्म संजय दत्त की बायोपिक नहीं है. इसमें न माधुरी हैं, न टीना मुनीम. कई किस्सों को भी तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है. केआरके ने कहा है कि फिल्म का नाम ‘संजू’ की जगह ‘दोस्ताना 2’ होता तो ज्यादा अच्छा था.
कमाल खान ने अपने वीडियो में बताया है कि फिल्म में न तो म्यूजिक है और न ही एक्शन. ऐसे में फिल्म केवल मल्टीप्लैक्सेस में ही चलेगी सिंगल स्क्रीन में इसे दर्शक ज्यादा पसंद नहीं करेंगे.
Our review of film #Sanju! Pls watch and share for others! https://t.co/grqZysOaYZ via @YouTube
— News Of Bollywood (@NewsOfBolly) June 30, 2018
केआरके ने फिल्म के स्क्रीनप्ले की तारीफ की है और उसे आकर्षक बताया है,हालांकि फैक्ट्स और फिक्शन के साथ की गई जुगलबंदी को कमाल ने उलझाने वाला बताया.
Tere review pe thukta hun be ghatiya insan,,
aaj tak Bollywood ka, ek movie hai Jo tumko achhi lagi ho…
Aaj tak Tera ek bhi review sahi gya hai ye btaa,,
tu sirf -ve review krta hai chahe wo kisi bhi actor ka ho…
Apne ap ko critic mt bol aur review krne ki Teri aukat nahi..— Kamal D Singh (@Iamkd_5) June 30, 2018
Marnaa hai kya bhai…Dusro ko ye dikha kr…hme Gaaliya khane ka sokh nahi hai…Ye sab navabi sokh tu khud paal..
— જેઠીયો (@From_Surat_) June 30, 2018
‘संजू’ को बायोपिक नहीं मानते, इसके पीछे जो वजह बताई है वह है उसमें ढेर सारी सिनेमेटिक लिबर्टी का प्रयोग. दोस्त, लवर्स, बायोग्राफर को कहानी में जोड़ने को केआरके ने हद से ज्यादा सिनेमेटिक लिबर्टी माना है.
https://twitter.com/Dev_Tweetz/status/1013003523267624967
दूसरी ओर एक ट्वीट के जरिए फिल्म की रिकॉर्ड ब्रेकिंग ओपनिंग को भी सही नहीं बताया है. कमाल ने लिखा है कि फिल्म की टिकट प्राइज ‘रेस3’ से ज्यादा थे. इनकी कीमत बाहुबली की तरह थी. इसलिए इसकी कमाई 30 करोड़ से ज्यादा का आंंकड़ा पार कर गई है.