HindiNews

KRK का कंट्रोवर्शियल रिव्यू – ‘संजू’ नहीं है बायोपिक फिल्म का नाम होना था दोस्ताना 2’

कमाल राशिद खान यानी केआरके ने संजय दत्त की लाइफ स्टोरी पर बनी फिल्म का स्पेशल रिव्यू दिया। केआरके ने ‘संजू’ की रिलीज के बाद कहा कि यह फिल्म संजय दत्त की बायोपिक नहीं है. इसमें न माधुरी हैं, न टीना मुनीम. कई किस्सों को भी तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है. केआरके ने कहा है कि फिल्म का नाम ‘संजू’ की जगह ‘दोस्ताना 2’ होता तो ज्यादा अच्छा था.

कमाल खान ने अपने वीडियो में बताया है कि फिल्म में न तो म्यूजिक है और न ही एक्शन. ऐसे में फिल्म केवल मल्टीप्लैक्सेस में ही चलेगी सिंगल स्क्रीन में इसे दर्शक ज्यादा पसंद नहीं करेंगे.

केआरके ने फिल्म के स्क्रीनप्ले की तारीफ की है और उसे आकर्षक बताया है,हालांकि फैक्ट्स और फिक्शन के साथ की गई जुगलबंदी को कमाल ने उलझाने वाला बताया.

‘संजू’ को बायोपिक नहीं मानते, इसके पीछे जो वजह बताई है वह है उसमें ढेर सारी सिनेमेटिक लिबर्टी का प्रयोग. दोस्त, लवर्स, बायोग्राफर को कहानी में जोड़ने को केआरके ने हद से ज्यादा सिनेमेटिक लिबर्टी माना है.

https://twitter.com/Dev_Tweetz/status/1013003523267624967

दूसरी ओर एक ट्वीट के जरिए फिल्म की रिकॉर्ड  ब्रेकिंग ओपनिंग को भी सही नहीं बताया है. कमाल ने लिखा है कि फिल्म की टिकट प्राइज ‘रेस3’ से ज्यादा थे. इनकी कीमत बाहुबली की तरह थी. इसलिए इसकी कमाई 30 करोड़ से ज्यादा का आंंकड़ा पार कर गई है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button