Hindi

लुका छुपी की सक्सेस का सारा क्रेडिट कार्तिक को मिलने से कृति सेनन नाराज हैं.

पिछले महीने रिलीज हुई लक्ष्मण उटेकर की फिल्म “लुका छुपी” बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. कॉमेडी ड्रामा को समीक्षकों और दर्शकों ने शानदार रिस्पॉन्स भी दिया. लुका छुपी में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में कार्तिक की एक्टिंग को खूब तारीफ मिली. लेकिन लुका छुपी की सक्सेस का सारा क्रेडिट कार्तिक को मिलने से कृति सेनन नाराज भी नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bvtvxn5AzYe/?utm_source=ig_embed

 

एक इंटरव्यू में कृति ने कहा, “लीडिंग एक्ट्रेस की अनदेखी का ये कारोबार काफी समय से चल रहा है और यह बहुत गलत है. मुझे खुशी है कि आखिरकार इस पर बातचीत हो रही है. अगर फिल्म में लीडिंग एक्ट्रेस के पास बहुत कुछ करने के लिए नहीं है तो केवल मेल एक्टर के बारे में बात करना तर्कसंगत है. लेकिन जब दोनों एक्टर्स अपने कंधों पर किसी फिल्म को चला रहे हैं तो क्रेडिट भी समान रूप से मिलना चाहिए. हर कोई क्रेडिट के योग्य है.”

https://www.instagram.com/p/BuyBS5FAMeE/

 

कृति ने बॉलीवुड में जेंडर के हिसाब से मिलने वाली सैलरी पर भी बात की. उन्होंने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें एक्ट्रेसेस को उनके समकक्ष एक्टर्स की तुलना में कम सैलरी मिलती है. मेरा मानना है कि सैलरी का दो चीजों के साथ तालमेल होना चाहिए.

Show More

Related Articles

Back to top button