Hindi

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर दिखाया होली स्वैग, यूजर्स बोले- ‘कभी तो खुद के खरीदे कपड़े पहना करों’

एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी के’ में कोमोलिका का किरदार निभा रहीं हिना खान सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली सेलिब्रिटी हैं। टीवी की सबसे बड़ी वैंप बनीं हिना खान को असल जिंदगी में घूमना खूब पसंद है। हिना अक्सर अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ छुट्टियां बिताने देश से बाहर जाती हैं। इसकी तस्वीरें भी हिना सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।

https://www.instagram.com/p/BvJ13FXjKXw/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

हाल ही में हिना ने सोशल मीडिया पर होली स्वैग दिखाते हुए फोटो शेयर की। दरअसल इस फोटो में वह ‘कसौटी जिंदगी के’ में कोमोलिका लुक में दिखाई दे रही हैं। शो में हिना होली पर इसी कपड़े में दिखाई दीं। हिना खान (Hina Khan) ने सीरियल के सेट पर जमकर धमाचौकड़ी मचाई और जमकर होली (Holi 2019) खेली है। इसी का लुक हिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।

लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को तो जैसे हिना को ट्रोल करने का बहाना चाहिए। एक यूजर ने हिना की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- हिना तुम खुद के खरीदे कपड़े भी पहन लिया करों। फ्री का खाने में तो तुम्हें बहुत मजा आता है।

एक अन्य यूजर ने लिखा- मैं तुम्हें पसंद नहीं करता तुम्हारे अंदर बहुत घमंड है। इतना मेकअप क्यों करती हो तुम..कभी लोगों को अपना असली चेहरा दिखाओ।

एक यूजर ने लिखा-हिना इतने मेकअप के बाद भी तुम सुंदर नहीं लग रही हो। दम है तो बिना मेकअप के फोटो पोस्ट करों…मेकअप की दुकान।

Show More

Related Articles

Back to top button