Hindi

जाने क्यों करण जौहर ने अपने ही शो में काजोल-अजय से मांगी माफी ?

करण जौहर का शो कॉफी व‍िद करण हमेशा से ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की वजह से चर्चा में रहा है. इस शो में सितारों की निजी लाइफ के सीक्रेट सामने आते रहे हैं. हाल ही में मेहमान के तौर पर बॉलीवुड सिंघम अजय देवगन पत्नी काजोल के साथ पहुंचे. शो के दौरान इस कपल की लाइफ की कई सीक्रेट बातों का खुलासा हुआ.

वैसे दोनों का करण के शो पर आना किसी सरप्राइज से कम नहीं था. इसकी वजह थी, बीते द‍िनों काजोल और करण के बीच हुई अनबन. अनबन का खुलासा करण ने अपनी एक किताब में भी किया था. दोनों की दोस्ती और पैचअप होने के कई किस्से आए. आख‍िरकार करण के शो में अजय और काजोल ने पहुंचकर दोस्ती कायम रहने का सबूत दिया. लेकिन शो पर करण संग उनकी अनबन की चर्चा भी हुई.

दरअसल, करण ने अपने शो की शुरुआत में ही काजोल और अजय से माफी मांगी. साथ ही ये भी कहा कि उन्हें इस बात का मलाल है कि अपनी किताब में उन्होंने इस लड़ाई का जिक्र किया.

वैसे दोनों की ये अनबन ‘ऐ द‍िल है मुश्क‍िल’ और ‘श‍िवाय’ की र‍िलीज के दौरान हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे से बात करना बंद कर द‍िया था. हालांकि शो में अजय ने ये खुलासा किया, “मैं चाहता था कि करण और काजोल फिर जल्द दोस्त बन जाएं.”

Show More

Related Articles

Back to top button