दिलजीत दोसांझ अब किसानों के हिंसक प्रदर्शन पर खामोश, लोगों ने पूछा- अब चुप क्यों हो?
लंबे समय से किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे दिलजीत दोसांझ अब सवालों के घेरे में हैं और सोशल मीडिया पर उनसे इस पूरे घटनाक्रम पर जवाब देने की बात कही जा रही है. हालांकि लाल किले पर हुई इस शर्मशार कर देने वाली घटना के बाद से दिलजीत खामोश हैं और उनका इस बारे में एक भी ट्वीट नहीं आया है. एक यूजर ने दिलजीत के उस ट्वीट को रीट्वीट किया है जिसमें उन्होंने मासूम किसानों की तस्वीर शेयर करते हुए कहा था कि ये आपको टेररिस्ट लगते हैं.
https://twitter.com/sumitkumar6/status/1354309030047600641
यूजर ने उसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए गणतंत्र दिवस पर हंगामा करते हुए किसानों की तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा- ये आपको किसान लगते हैं? इसी क्रम में एक यूजर ने लिखा- बोलो दिलजीत ये आपको किसान लगते हैं? एक यूजर ने दिलजीत को टैग करते हुए लिखा, “सुना है दिल्ली में ट्रैक्टर लेकर घुसने वाले बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ रहे हैं.” एक यूजर ने निहंग सिख की तस्वीर साझा की है जिसमें वह सामने खड़े पुलिसवाले की तरफ तलवार उठा रहा है. यूजर ने लिखा क्या इस दिन के लिए पूरी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री दिलजीत का साथ दे रही थी.
Eh kisaan Lagde Ne Tuanu ? https://t.co/u5H7hdSD75 pic.twitter.com/Q40PXfopOj
— Amit Kumar (@AMIT_GUJJU) January 26, 2021
Bol oye sardar #DiljitDosanjh eh kisaan lagde ne tainnu https://t.co/G4HExWEkF4
— दारू वाला (@raul007077) January 27, 2021
सुना है दिल्ली में ट्रैक्टर लेकर घुसने वाले बाहर निकलने का रास्ता ढूँढ रहे हैं। #DiljitDosanjh #DelhiRiots #FarmersProtest
— Alok Narayan Dwivedi (@dwivedialok220) January 27, 2021
So punjabi film industry stood by #DiljitDosanjh’s side for this..?? That means she was right from the start #KanganaRanaut pic.twitter.com/WgavEFGJY3
— The Hindu (@RSSHindi) January 27, 2021
Eh Kisaan Lagde Ne Tuanu ? https://t.co/cUm4yzTdjO pic.twitter.com/9dAOuTehvb
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) January 26, 2021