Hindi

वोटिंग के दिन धड़ाम से गिरीं बीजेपी नेता किरण खेर, उठते ही बोलीं- प्लीज डोंट रिकॉर्ड दिस…देखें Video

एक्ट्रेस और बीजेपी नेता किरण खेर  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चंडीगढ़ से बीजेपी  उम्मीदवार किरण खेर अपनी वोट डालने जाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में किरण खेर और उनके पति बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर को मीडिया ने घेर रखा है. लेकिन तभी किरण खेर  का संतुलन बिगड़ता है और वे जमीन पर गिर जाती हैं. सभी लोग उन्हें उठाते हैं. किरण खेर उठती हैं और उसके बाद मीडिया से मुखातिब होती हैं और कहती हैं कि ‘प्लीज डोंट रिकॉर्ड दिस…’ किरण खेर  का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

https://twitter.com/imAnkur123/status/1130381063614631936

https://twitter.com/mn5557/status/1130013149543817216

https://twitter.com/imAnkur123/status/1130381728818835456

 

भारतीय जनता पार्टी  की टिकट पर किरण खेर  चंडीगढ़ से चुनाव लड़ रही हैं. किरण खेर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ सीट से जीत दर्ज की थी. किरण खेर का मुकाबला कांग्रेस के नेता पवन बंसल से है. चंडीगढ़ सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. लेकिन हाल में किरण खेर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

Show More

Related Articles

Back to top button