Hindi

रियलिटी स्टार किम कर्दाशियां, इंस्टाग्राम पर हीरे जड़े दांतों के साथ नज़र आईं

रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वे हीरे जड़े दांतों में नज़र आ रही हैं. उन्होंने सामने के दो दांतों में डायमंड क्रस्ट कराया है. उन्होंने इस तस्वीर का कैप्शन लिखा – “न्यू ग्रिल्ज़.” ये दूसरी बार है जब किम ने अपने दांतों के साथ इस तरह के प्रोग किए हैं.

https://www.instagram.com/p/Bsgtvw0n4Wh

अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों की वजह से चर्चा बटोरने वाली किम ने टीवी शो “किपिंग अप विद कर्दार्शियन्ज़” से हॉलीवुड पॉप कल्चर में लोकप्रियता हासिल की थी.

https://www.instagram.com/p/BrmECt2njJE/

 

किम ने इससे पहले एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इस पोस्ट के सहारे उन्होंने अपने लेटेस्ट मेकअप एंपायर को प्रमोट करने की कोशिश की जो चेरी ब्लॉसम से प्रेरित हैं.

https://www.instagram.com/p/BrgrTBDHmI7/

 

किम ने अपने पूरे कलेक्शन को चेरी ब्लॉसम कलेक्शन का नाम दिया है. किम का ये कलेक्शन जल्द ही बाज़ार में उपलब्ध होगा.

https://www.instagram.com/p/Btq9f4DHIx4/

किम का लेटेस्ट डायमंड ग्रिल उनके फैंस को काफी पसंद आया है.  इंटरनेट पर भी काफी वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि किम ने लंबे समय बाद अपनी ज्वेलरी से जु़ड़ी कोई तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.

https://www.instagram.com/p/Bs0hNtHn7BT/

 

पेरिस में लूट के बाद किम ने फैसला किया था कि वे कभी अपनी ज्वेलरी को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करेंगी.

https://www.instagram.com/p/Bsyha9EHcoO/

हालांकि अपने ताज़ा पोस्ट के साथ ही उन्होंने अपने फैसले को पलट दिया है. इंस्टाग्राम पर 124 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाली किम की ब्यूटी कंपनी केकेडब्लयू अक्सर ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के नए कलेक्शन्स को सोशल मीडिया पर प्रमोट करती हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button