Hindi

सुपरस्टार यश के फैंस की धमकी, टीवी पर KGF के प्रसारण के बीच बिजली गई तो आफिस जला देंगे

कर्नाटक के मैंगलोर इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी लिमिटेड (MESCOM) को कन्नड़ सुपरस्टार यश के फैंस ने लिखित में धमकी भेजी है। जिसमें लिखा है कि टीवी पर यश की सुपरहिट फिल्म KGF के प्रसारण से समय लाइट नहीं कटनी चाहिए, वरना वह MESCOM के ऑफिस में आग लगा देंगे। इसके बाद से विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों में डर का माहौल है.

गौरतलब है कि 30 मार्च यानी आज यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF टीवी पर प्रसारित होगी। जिसको लेकर एक्टर के फैंस के बीच काफी उत्साह है। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो फैंस ने बिजली विभाग के अधिकारियों को 21 मार्च को एक पत्र भेजा जिसमें लिखा था- ‘राजनीतिक दबाव में आकर वह शाम के समय बिजली की कटौती न करें। अगर ऐसे हुआ तो हम आपके ऑफिस में आग लगा देंगे।’

फिल्म KGF बीते साल शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। खास बात यह है कि इस फिल्म को दक्षिण भारत के दर्शकों के अलावा बॉलीवुड के दर्शकों ने भी काफी पसंद किया। वहीं वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली यश की KGF पहली कन्नड़ फिल्म बन गई है।


कोलार गोल्ड फील्ड यानि ‘केजीएफ’ में तमन्ना भाटिया और मौनी रॉय ने आइटम सॉन्ग किए। केजीएफ हिंदी में 1500 स्क्रीन पर रिलीज की गयी, जबकि कन्नड़, तेलुगु में 400, तमिल में 100 और मलयालम में 60। हिंदी में इस फिल्म को फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। प्रशांत नील निर्देशित इस फिल्म में यश ने लीड रोल निभाया है।

Show More

Related Articles

Back to top button