
‘हाउस ऑफ कारà¥à¤¡à¥à¤¸’, ‘अमेरिकन बà¥à¤¯à¥‚टी’ और ‘सेवन’ जैसी हॉलीवà¥à¤¡ फिलà¥à¤®à¥‹à¤‚ में अपनी à¤à¤•à¥à¤Ÿà¤¿à¤‚ग से दरà¥à¤¶à¤•ों के दिलों के जीतने वाले ऑसà¥à¤•र विंनिंग à¤à¤•à¥à¤Ÿà¤° केविन सà¥à¤ªà¥‡à¤¸à¥€ इन दिनों बà¥à¤°à¥‡ दौर के गà¥à¤œà¤° रहे हैं. हॉलीवà¥à¤¡ के कई à¤à¤•à¥à¤Ÿà¤°à¥à¤¸ के साथ यौन शोषण करने का आरोप à¤à¥‡à¤² रहे केविन सà¥à¤ªà¥‡à¤¸à¥€ के लिठà¤à¤• और बà¥à¤°à¥€ खबर है. जिसे जानने के बाद वह और उनके फैंस à¤à¥€ à¤à¤•दम हैरान रह जाà¤à¤‚गे.
पता हो कि साल 2017 में #MeToo कैंपेन के तहत हॉलीवà¥à¤¡ के कई à¤à¤•à¥à¤Ÿà¤°à¥à¤¸ ने केविन सà¥à¤ªà¥‡à¤¸à¥€ पर यौन शोषण करने के आरोप लगाठहैं. इन आरोपों के बाद उनकी पहली फिलà¥à¤® ‘बिलेनियर बॉय कà¥à¤²à¤¬’ इस शà¥à¤•à¥à¤°à¤µà¤¾à¤° अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज हà¥à¤ˆ. लेकिन उस समय अमेरिका के टà¥à¤°à¥‡à¤¡ à¤à¤¨à¤¾à¤²à¤¿à¤¸à¥à¤Ÿ à¤à¥€ हैरान रह गठजब पता चला है कि केविन सà¥à¤ªà¥‡à¤¸à¥€ की फिलà¥à¤® ‘बिलेनियर बॉय कà¥à¤²à¤¬’ ने अपनी ओपनिंग डे पर केवल 126 डॉलर (करीब 8,785 रà¥à¤ªà¤) की कमाई की.
विदेशी वेबसाइट गà¥à¤²à¥‹à¤¬à¤² नà¥à¤¯à¥‚ज की खबर के अनà¥à¤¸à¤¾à¤° कà¥à¤°à¤¾à¤‡à¤® डà¥à¤°à¤¾à¤®à¤¾ से à¤à¤°à¤ªà¥‚र केविन सà¥à¤ªà¥‡à¤¸à¥€ की फिलà¥à¤® ‘बिलेनियर बॉय कà¥à¤²à¤¬’ को अमेरिका के 11 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. लेकिन केविन सà¥à¤ªà¥‡à¤¸à¥€ की इस फिलà¥à¤® को दरà¥à¤¶à¤•ों का अचà¥à¤›à¤¾ रिसà¥à¤ªà¥‰à¤¨à¥à¤¸ नहीं मिल रहा है। बताया जा रहा है कि ‘बिलेनियर बॉय कà¥à¤²à¤¬’ की पà¥à¤°à¤¤à¤¿ टिकट की कीमत 9 डॉलर (करीब 627 रà¥à¤ªà¤) है। इसके बावजूद यह फिलà¥à¤® सिनेमाघरों पर कà¥à¤› खास कमाल नहीं कर रही है.
बता दें कि पीरियड डà¥à¤°à¤¾à¤®à¤¾ पर आधारिक हॉलीवà¥à¤¡ फिलà¥à¤® ‘बिलेनियर बॉय कà¥à¤²à¤¬’ में केविन सà¥à¤ªà¥‡à¤¸à¥€ के अलावा à¤à¤¨à¤¸à¥‡à¤² à¤à¤²à¤—ोरà¥à¤Ÿ, टैरोन à¤à¤—रà¥à¤Ÿà¤¨ और बिली लॉरà¥à¤¡ जैसी दिगà¥à¤—ज कलाकार हैं. इस फिलà¥à¤® का निरà¥à¤¦à¥‡à¤¶à¤¨ जेमà¥à¤¸ कॉकà¥à¤¸ ने किया है. बताया जा रहा है कि ‘बिलेनियर बॉय कà¥à¤²à¤¬’ के निरà¥à¤¦à¥‡à¤¶à¤• और निरà¥à¤®à¤¾à¤¤à¤¾à¤“ं को इसकी कमाई से काफी उमà¥à¤®à¥€à¤¦à¥‡à¤‚ थीं. लेकिन फिलà¥à¤® की शरà¥à¤®à¤¨à¤¾à¤• कमाई ने सà¤à¥€ को हैरान कर दिया है. बता जा रहा है कि फिलà¥à¤® में केविन सà¥à¤ªà¥‡à¤¸à¥€ के होने की वजह से कमाई पर गलत पà¥à¤°à¤à¤¾à¤µ पड़ा है.
आपको बता दें कि बीते साल #MeToo कैंपेन के तहत à¤à¤‚थनी रैप जैसे बड़े सà¥à¤Ÿà¤¾à¤° सहित हॉलीवà¥à¤¡ के करीब 30 à¤à¤•à¥à¤Ÿà¤°à¥à¤¸ ने केविन सà¥à¤ªà¥‡à¤¸à¥€ पर यौन शोषण का आरोप लगा है. à¤à¤‚थनी रैप का आरोप है कि जब वह 14 साल के थे तो केविन सà¥à¤ªà¥‡à¤¸à¥€ ने उनके साथ यौन शोषण किया था. गौरतलब है कि सà¥à¤ªà¥‡à¤¸à¥€ की ‘बिलेनियर बॉय कà¥à¤²à¤¬’ से पहले आखिरी फिलà¥à¤® ‘बेबी डà¥à¤°à¤¾à¤‡à¤µà¤°’ ने बॉकà¥à¤¸ ऑफिस पर अपने पहले ही दिन करीब 5.7 मिलियन डॉलर ( 39 लाख रà¥à¤ªà¤) की कमाई की थी।