HindiHollywood

बलात्कार का आरोप लगने के बाद दर्शकों ने ऑस्कर विनर इस एक्टर को नकारा, फिल्म ने कमाये सिर्फ 9 हजार

‘हाउस ऑफ कार्ड्स’, ‘अमेरिकन ब्यूटी’ और ‘सेवन’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों के जीतने वाले ऑस्कर विंनिंग एक्टर केविन स्पेसी इन दिनों बुरे दौर के गुजर रहे हैं. हॉलीवुड के कई एक्टर्स के साथ यौन शोषण करने का आरोप झेल रहे केविन स्पेसी के लिए एक और बुरी खबर है. जिसे जानने के बाद वह और उनके फैंस भी एकदम हैरान रह जाएंगे.

पता हो कि साल 2017 में #MeToo कैंपेन के तहत हॉलीवुड के कई एक्टर्स ने केविन स्पेसी पर यौन शोषण करने के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों के बाद उनकी पहली फिल्म ‘बिलेनियर बॉय क्लब’ इस शुक्रवार अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. लेकिन उस समय अमेरिका के ट्रेड एनालिस्ट भी हैरान रह गए जब पता चला है कि केविन स्पेसी की फिल्म ‘बिलेनियर बॉय क्लब’ ने अपनी ओपनिंग डे पर केवल 126 डॉलर (करीब 8,785 रुपए) की कमाई की.

विदेशी वेबसाइट ग्लोबल न्यूज की खबर के अनुसार क्राइम ड्रामा से भरपूर केविन स्पेसी की फिल्म ‘बिलेनियर बॉय क्लब’ को अमेरिका के 11 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. लेकिन केविन स्पेसी की इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। बताया जा रहा है कि ‘बिलेनियर बॉय क्लब’ की प्रति टिकट की कीमत 9 डॉलर (करीब 627 रुपए) है। इसके बावजूद यह फिल्म सिनेमाघरों पर कुछ खास कमाल नहीं कर रही है.

बता दें कि पीरियड ड्रामा पर आधारिक हॉलीवुड फिल्म ‘बिलेनियर बॉय क्लब’ में केविन स्पेसी के अलावा एनसेल एलगोर्ट, टैरोन एगर्टन और बिली लॉर्ड जैसी दिग्गज कलाकार हैं. इस फिल्म का निर्देशन जेम्स कॉक्स ने किया है. बताया जा रहा है कि ‘बिलेनियर बॉय क्लब’ के निर्देशक और निर्माताओं को इसकी कमाई से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन फिल्म की शर्मनाक कमाई ने सभी को हैरान कर दिया है. बता जा रहा है कि फिल्म में केविन स्पेसी के होने की वजह से कमाई पर गलत प्रभाव पड़ा है.

आपको बता दें कि बीते साल #MeToo कैंपेन के तहत एंथनी रैप जैसे बड़े स्टार सहित हॉलीवुड के करीब 30 एक्टर्स ने केविन स्पेसी पर यौन शोषण का आरोप लगा है. एंथनी रैप का आरोप है कि जब वह 14 साल के थे तो केविन स्पेसी ने उनके साथ यौन शोषण किया था. गौरतलब है कि स्पेसी की ‘बिलेनियर बॉय क्लब’ से पहले आखिरी फिल्म ‘बेबी ड्राइवर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले ही दिन करीब 5.7 मिलियन डॉलर ( 39 लाख रुपए) की कमाई की थी।

 

Related Articles

Back to top button