Hindi

ऐसे मिनटों में जलकर राख हुआ था केसरी का सेट, देखें मेकिंग वीडियो

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. फिल्म में अक्षय कुमार की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. मूवी का सेटअप भी जबरदस्त है. फिल्म की कहानी सारागढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है. अब करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बिहाइंड द सीन्स का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिखाया गया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई थी और उस वक्त टीम ने कैसे साहस दिखाया.

https://twitter.com/karanjohar/status/1110459500501196800

करण जौहर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘राख से उठने वाली टीम, साहस को परिभाषित करने वाली टीम.’

वीडियो में अक्षय कुमार उस घटना के बारे में बताते हुए कहते हैं कि पूरा फिल्म सेट आग से घिर गया था. कुछ ही मिनटों में राख में बदल गया. अक्षय ने बताया कि हमने लगभग सीन की शूटिंग वाई में पूरी कर ली थी. युद्ध के सीक्वेंस के सबसे महत्वपूर्ण सीन्स में से एक को शूट करने के लिए तैयार थे. सेट पर लगभग सात कैमरे थे, लेकिन तब अचानक देखते हैं कि सेट पर आग लग गई है. हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ होगा. आग के कारण पूरा सेट बर्बाद हो गया था.

https://twitter.com/karanjohar/status/1110444861239582723

निर्देशक अनुराग सिंह ने भी अपने एक्सपीरियंस को साझा किया. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी टीम ने स्थिति के साथ मुकाबला किया और एक नया सेट बनाया. केसरी के सेट पर हुई घटना पर दुख जताते हुए अनुराग ने कहा, ” हम जानते थे कि हम फिल्म के शेड्यूल को पूरा करने से 10-12 दिन दूर हैं और सेट जल गया. मैं बहुत परेशान था और मेरी टीम थी. हम जानते थे कि अब इसे खत्म करना मुश्किल है. हम चार महीने से वहां थे. इतने समय में आप एक जगह से जुड़ जाते हैं. यह दिल दहला देने वाला था.”

Show More

Related Articles

Back to top button