बॉक्स ऑफिस पर जारी है अक्षय कुमार का जलवा, 8 दिन में ‘केसरी’ ने कमाए इतने करोड़
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही. कल फिल्म ने 2019 में सबसे जल्दी 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म के रूप में रिकॉर्ड दर्ज किया तो वहीं अब गुरुवार को आठवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है. इस तरह की जबरदस्त कमाई को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म अभी और भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
#Kesari benchmarks…
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 75 cr: Day 4
₹ 100 cr: Day 7
Emerges highest *Week 1* grosser of 2019 [so far], followed by #GullyBoy [₹ 100.30 cr; 8 days] and #TotalDhamaal [₹ 94.55 cr; 7 days]. India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) March 29, 2019
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोट्स के अनुसार फिल्म की कमाई में गिरावट तो आई है. लेकिन अगर देखा जाए तो आज सलमान की फिल्म ‘नोटबुक’ रिलीज होने के बाद भी फिल्म का शानदार कलेक्शन काफी सराहनीय है.
#Kesari Thu [#Holi] 21.06 cr, Fri 16.75 cr, Sat 18.75 cr, Sun 21.51 cr, Mon 8.25 cr, Tue 7.17 cr, Wed 6.52, Thu 5.85 cr. Total: ₹ 105.86 cr. India biz. Note: Extended Week 1.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 29, 2019
फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन गुरुवार को 21.06 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की थी. शुक्रवार को 16.70 करोड़, शनिवार को 18.75, रविवार के दिन 21.51, सोमवार को 8.25 करोड़, मंगलवार को फिल्म 7.17 करोड़ कमाए थे. वहीं बुधवार को सातवें दिन 6.52 करोड़ रुपए की कमाई करके 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ली थी. वहीं कल 8वें दिन गुरुवार को फिल्म ने 5.85 करोड़ रुपए कमाए हैं. इस तरह फिल्म की कुल कमाई 105.86 करोड़ रुपए हो गई है.
#Kesari puts up a wonderful total… Benefitted due to an earlier release [Thu – #Holi]… Steady on weekdays, although the biz should’ve been higher… North circuits excellent… Week 2 will give an idea of how strong it trends and it’s likely *lifetime biz*… Data follows…
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 29, 2019
कमाई देखकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म अभी लंबे समय तक थिएटर में टिकी रहने वाली है.