Hindi

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ की ताबड़तोड़ कमाई, जानें अब तक का कलेक्शन

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ ने अपने दूसरे हफ्ते में भी शानदार कमाई कर डाली है और तीसरे हफ्ते की शुरुआत भी बॉक्स ऑफिस ) पर धमाकेदार अंदाज में की है. अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ ने अब तक करीब 137 करोड़ की धाकड़ कमाई कर डाली है. अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई को लेकर तरण आदर्श ने ट्वीट किया है. उनके मुताबिक, ‘केसरी’ ने अपने दूसरे हफ्ते में 30 करोड़ से ऊपर की कमाई की है. फिल्म का अगला लक्ष्य 150 करोड़ के क्लब में शामिल होना है. जिस तरह से फिल्म कमाई कर रही है उसे देखकर लग रहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ जल्द ही इस जादुई आंकड़े को छू लेगी.

 

तरण आदर्श के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ ने अपने दूसरे हफ्ते यानी शुक्रवार को 4.45 करोड़, शनिवार को 6.45 करोड़, रविवार को 8.25 करोड़, सोमवार को 3.27 करोड़, मंगलवार को 2.75 करोड़, बुधवार को 2.42 करोड़ और गुरुवार को 2.07 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की कमाई को देखकर लग रहा है कि तीसरे हफ्ते की शुरुआत यानी शुक्रवार को फिल्म ने करीब 2 करोड़ की कमाई कर ली है. बता दें कि फिल्म ‘केसरी’ ने पहले हफ्ते में 105.86 करोड़, दूसरे हफ्ते में 30 करोड़ और तीसरे हफ्ते की शुरुआत भी 2 करोड़ से की है.

 

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘केसरी’ ने रिलीज के बाद से ही तहलका मचा दिया था. फिल्म ‘केसरी’ देश और विदेशों में कुल 4200 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. अक्षय कुमार ने जबरदस्त एक्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया है. . अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘केसरी’ ‘सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है. उनकी फिल्म को साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग भी मिली है. अक्षय कुमार की ‘केसरी’ को आलोचकों की खूब वाहवाही भी मिली और क्रिटिक्स से अच्छी रेटिंग भी मिली. ‘केसरी’ को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है और करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है.

Show More

Related Articles

Back to top button