Hindi

एक मजदूर की सिंगिंग से इतने इंप्रेस हुए शंकर महादेवन कि साथ गाने का दिया ऑफर

शंकर महादेवन आज देश के सबसे सफल सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं. शंकर महादेवन 2 बार नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं करोड़ो लोग उनके म्यूजिक के दीवाने हैं. मगर एक शख्स ऐसा भी है जिसकी सिंगिंग के शंकर मुरीद हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की है और शख्स के साथ गाने की इच्छा भी जाहिर की है.

केरल के रहने वाले राकेश उन्नी ने कमल हासन की फिल्म ”विश्वरूपम” का एक गाना गाया है.

राकेश पेशे से एक मजदूर हैं. राकेश द्वारा गाया शंकर महादेवन का ये गाना शुक्रवार से काफी वायरल हो रहा है.

खुद शंकर ने भी गाने को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा ”ये आदमी कौन है ? इसे कहते हैं मेहनत का फल मिलना. जब मैंने ये गाना सुना तो मुझे अपने देश पर गर्व महसूस हुआ. यहां इतने टेलेंटेड और कला के धनी लोग पैदा होते हैं.”

शंकर महादेवन ने किसी तरह गाने वाले शख्स का फोन नंबर ढूंढ़ा और उसे फोन मिलाया. राकेश ने उनसे मिलने की इच्छा जताई. शंकर ने कहा कि वो उनसे सिर्फ मिलेंगे नहीं साथ में गाना भी रिकॉर्ड करेंगे. एक इंटरव्यू के दौरान राकेश ने बताया कि उनके एक ड्राइवर दोस्त ने ये गाना रिकॉर्ड किया और वीडियो पोस्ट कर दिया. उन्हें इस बारे में तब तक नहीं पता जब तक कुवैत से उनकी बहन के हसबैंड ने इसकी जानकारी दी.

Show More

Related Articles

Back to top button