Hindi

KBC का विज्ञापन ‘कब तक रोकोगे’ टॉयलेट के ऊपर लगा है , फोटो हो रही है वायरल

कब तक रोकोगे?” ये इंडियन टीवी चैनल के सबसे पॉपुलर रिएलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति की इस बार की थीम है. शो के प्रीमियर में ही होस्ट अमिताभ बच्चन ने इस मुखड़े से लिखी गई एक पूरी कविता दर्शकों को सुनाई. शो का विज्ञापन भी इसी थीम के साथ किया जा रहा है. जगह-जगह अमिताभ बच्चन के पोस्टर लगाए गए हैं जिन पर यह लाइन लिखी गई है. हालांकि मामला फनी तब हो गया जब इस शो का एक पोस्टर सुलभ शौचालय के ऊपर लगा दिया गया. पोस्टर की लोकेशन अलग होने के चलते अब बात का अर्थ ही पूरी तरह बदल गया था.

https://www.facebook.com/jayanto.mukherji/posts/10156252010282034

शो के लिए ली गई इस बार की थीम “कब तक रोकोगे” का अर्थ है कि जिस व्यक्ति के अंदर टैलेंट है उसे खुद की महत्वाकांक्षाओं को रोकना नहीं चाहिए, लेकिन जब इसी पोस्टर को टॉयलेट के ऊपर लगा दिया गया तो बात का मतलब ही पूरी तरह बदल गया.

सोशल मीडिया पर जब किसी ने यह तस्वीर शेयर कर दी तो लोगों ने इस पर खूब मजे लिए और इसे जमकर शेयर किया जाना शुरू हो गया.

Show More

Related Articles

Back to top button