Hindi

KBC : 1 सवाल में खत्म हो गईं 3 लाइफ लाइंस, कितना जानते हैं आप ल्यूज को

कौन बनेगा करोड़ पति के सीजन 10 के बुधवार के एपिसोड में कर्नाटक के मंजूनाथ सेठ हॉट सीट पर पहुंचे. उन्होंने कुल 12 सवालों का उत्तर दिया और 13वें सवाल पर खेल को क्विट कर दिया. 13वें सवाल तक उनके पास कोई लाइफलाइन मौजूद नहीं थी. ऐसा इसलिए क्योंकि बीच में कंप्यूटर जी ने एक सवाल ऐसा डाला जिस पर मंजूनाथ अपनी 3 लाइफ लाइन्स गंवा बैठे.

तो आइए जानते हैं क्या था ये सवाल और क्या है इस सवाल का जवाब. अमिताभ बच्चन ने शो में मंजूनाथ से जो 11वां सवाल पूछा वो उन्हें पूरी तरह से चकरा गया. यह सवाल शो में 6 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि के लिए पूछा गया था. अमिताभ ने पूछा, “शीतकालीन ओलंपिक खेलों में शिवा केशवन ने किस खेल में छह बार भार का प्रतिनिधित्व किया था?

इस सवाल के लिए अमिताभ ने मंजूनाथ को 4 विकल्प दिए थे.

a. ल्यूज

b. स्केलेटन

c. एल्पाइन स्कीइंग

d. बॉबस्लींग

इस सवाल का जवाब देने के लिए मंजूनाथ ने पहले जोड़ीदार और फिर 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. मंजूनाथ सवाल के जवाब को लेकर आश्वस्त नहीं थे. मंजूनाथ ने कहा कि वह एक और लाइफलाइन इस्तेमाल करना चाहेंगे. अंत में उन्होंने ‘आस्क द एक्सपर्ट’ लाइफलाइन का इस्तेमाल किया जिसमें आज तक की एक्सक्यूटिव एडिटर अंजना ओम कश्यप ने मंजूनाथ को इस सवाल का जवाब दिया.

Show More

Related Articles

Back to top button