Hindi

KBC 10 : मशहूर पत्रकार अंजना ओम कश्यप की मदद से इस कंटेस्टेंट ने जीते 25 लाख

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 में अंजना ओम कश्यप की मदद से कंटेस्टेंट विनीता ने 25 लाख रुपये की रकम जीती. आज तक की एक्सक्यूटिव एडिटर अंजना ओम कश्यप केबीसी 10 के सोमवार के एपिसोड में बतौर एक्सपर्ट नजर आईं.

हॉट सीट पर खेल रहीं कंटेस्टेंट विनीता जब 25 लाख के सवाल पर अटक गईं तो अंजना ने उनकी मदद की और उन्हें सही जवाब सुझाया.

अंजना की मदद से 25 लाख के सवाल का सही जवाब देने के बाद विनीता ने उन्हें शुक्रिया कहा. अंजना ने शो के अंत में विनीता को शुभकामनाएं दीं ताकि वह शो में और आगे जा सकें और भारी धनराशि जीत सकें. गुवाहाटी असम से आईं विनीता जैन ने अपने जीवन की एक भावुक कर देने वाली कहानी सुना कर अमिताभ बच्चन और बाकी ऑडियंस को भी भावुक कर दिया.

Show More

Related Articles

Back to top button