Hindi

सलमान के घर गणपति पूजा में कटरीना ने दिखा दी गलत आरती, यूजर्स बोले- अब तक इतना भी नहीं सीखा

सलमान खान के हमेशा की तरह गणपति पूजा का आयोजन किया जाता है और इस साल भी  गणेश चतुर्थी पर सलमान के घर गणपति बिठाए गए.

इसी मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां सलमान के घर गणपति पूजा के लिए पहुंचे। सलमान खान के परिवार के साथ कटरीना कैफ ने भी भगवान गणेश की आरती की लेकिन फैंस को कटरीना के आरती करने का अंदाज पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल कर दिया गया।

https://twitter.com/atulreellife/status/1040324045269479424

दरअसल कटरीना ने गणपति की उल्टी आरती कर दी फिर क्या था फैंस का पारा चढ़ गया और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा.इतना ही नहीं जब कटरीना आरती कर रही थीं तब पूरा खान परिवार वहां मौजूद ता लेकिन किसी ने उन्हें नहीं टोका.

कटरीना के आरती करने के तरीके पर कुछ यूजर्स ने कहा.

हे भगवान कटरीना को आरती करनी नहीं आती कोई तो सिखाओ इन्हें आरती करने का सही तरीका। इसी तरह कुछ और यूजर्स ने ये तक कह डाला कि जब आरती करनी नहीं आरती तो किसने कहा था करने के लिए।

https://twitter.com/simashah14/status/1040341132583026693

https://twitter.com/riddzij/status/1040339746617094144

https://twitter.com/samir9860934889/status/1040509897161367553

 

Show More

Related Articles

Back to top button