Hindi

10 सालों से किसी लड़के ने डेट के लिए नहीं पूछा : कटरीना कैफ

कटरीना कैफ ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. शाहरुख खान की जीरो में अपनी बोल्डनेस से चौका रही एक्ट्रेस ने बताया कि वो पिछले 10 साल से किसी के साथ डेट पर नहीं गई हैं. उन्होंने कहा, ‘पिछले 10 सालों में किसी ने भी उन्हें डेट के लिए नहीं पूछा है. एक्ट्रेस के इस खुलासे से ना केवल फैंस को बल्कि फिल्म जीरो में उनके को-स्टार अनुष्का शर्मा और शाहरुख भी हैरान हैं.’

https://www.instagram.com/p/BrkTnQ3gxxU/?utm_source=ig_embed

कटरीना के खुलासे के बाद शाहरुख खान चुटकी लेने से नहीं चूके. उन्होंने कहा, लड़के आपके साथ डेट पर इसलिए नहीं जाते क्योंकि वो आपसे डरते हैं. फिलहाल आप मेरे शहर दिल्ली में हैं और मैं आपको डेट पर ले जाऊंगा. डेट पर हम वही करेंगे जो आप चाहेंगी.’

https://www.instagram.com/p/Bre-k2ogXzf/

 

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कटरीना कैफ ने शादी और बच्चों के प्लान के बारे में खुलकर बातचीत की थी. उन्होंने कहा था, ”कुछ समय पहले शादी मेरे दिमाग में थी. लेकिन तब चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं थी. मैंने सब कुछ यूनिवर्स पर छोड़ रखा है. जिंदगी में आपको वही करना पड़ता है जो आपके लिए निर्धारित किया गया है.”

https://www.instagram.com/p/BrifV8kA__8/

 

कटरीना कैफ, शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में नजर आने वाली हैं. जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में अनुष्का भी अहम रोल में हैं. फिल्म की रिलीज से ठीक एक दिन पहले कटरीना का एक नया गाना रिलीज हुआ है. गाने के बोल हैं ‘हीर बदनाम’. सॉन्ग को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Show More

Related Articles

Back to top button