Hindi

लाखों दिलों की धड़क कटरीना कैफ का दिल आ गया है इस भारतीय क्रिकटर पर

कटरीना कैफ पर मरने मिटने वालों की कमी नहीं है. पर जब बात कटरीना की आती है की वो किसपर मरती है तो अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो जाता है. क्योंकि कभी इनका नाम रनबीर के साथ जुड़ता है तो कभी सलमान खान के साथ. अक्सर कटरीना अनेक मामलों से मीडिया में बनी रहती है. वैसे तो कटरीना पर मीडिया हमेशा नजर रखता है पर फिर भी मीडिया की नजर से कटरीना जैसी अनेक अभिनेत्रियाँ भी बच जाती है.

कटरीना दीवानी हो गई है एक खिलाड़ी की – हाल ही में कटरीना ने अपने दिल की बात लोगों के साथ साझा की है. हाल ही में कटरीना ने एक इंटरव्यू में वो बताया है जो आज तक शायद ही किसी अभिनेत्री ने बताया हो. या फिर बताया तो हो पर उस खिलाड़ी के बारें में नहीं.

इस खिलाड़ी की दीवानी हो गई है कटरीना – कटरीना से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया की उन्हें क्रिकेट जगत में कौनसा खिलाड़ी पसंद है. ऐसे में सभी को लग रहा था की वो भी औरों की तरह विराट या किसी और का नाम लेगी. पर कटरीना ने कहा की ‘मुझे राहुल द्रविड़ बहुत पसंद है’.

क्या ख़ास है राहुल द्रविड़ में – जब कटरीना से पूछा गया की राहुल में ऐसा क्या है तो उन्होंने बताया की ‘ राहुल बहुत ही अच्छे खिलाड़ी है, इतना ही नहीं वो बहुत शर्मीले भी है. उनके चेहरे पर कभी गुस्सा नजर नहीं आता है. वो बिना वजह के किसी के साथ झगड़ा नहीं करते है’

2008 में मिली थी उनसे – कटरीना ने बताया की मैं 2008 के आईपीएल के दौरान राहुल से मिली थी. राहुल बहुत ही अच्छे खिलाड़ी है. और उनसे बातें करने में बहुत ही आनंद आता है. वैसे तो दुनिया भर के लोग उनके फैन है पर मैं उनकी बहुत  बड़ी फैन हूँ.

विराट कोहली का नाम नहीं लिया – ऐसा बहुत कम होता है की कोई इंटरव्यू दे रहा है और क्रिकेट की बातें की जाए तो विराट का नाम ना लें. पर कटरीना ने पुरे इंटरव्यू में विराट कोहली का नाम तक नहीं लिया. वैसे विराट कोहली पूरी दुनिया पर राज कर रहे हैं पर कटरीना के दिल में राहुल राज कर रहे है वो साफ़ नजर आ रहा है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button