Hindi
बिकनी अवातर में नजर आई कृष्णा की पत्नी लिखा ‘आपके पास है तो… दिखाओ !!’ देखें Photos

जयपुर में मिले थे सबसे पहले कृष्णा और कश्मीरा – यदि आपको पता नहीं है तो हम बता देते हैं की कश्मीरा और कृष्णा 2005 में जयपुर में फिल्म ‘पप्पू पास हो गया’ की शूटिंग के दौरान मिले थे। कश्मीरा को अभिषेक से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। उसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी।
कृष्णा की वजह से टूटी थी कश्मीरा शादी – अगर कहा जाए तो यह सच है की कश्मीरा की शादी कृष्णा की वजह से ही टूटी थी। आज भी लोग उनकी इस बात को चर्चा में लातें है। कहा जाता है की की कश्मीरा ने कृष्णा की वजह से ही अपने पति से तलाक ले लिया था।