Hindi

‘कसौटी जिंदगी की 2’ में भाई-बहन का किरदार निभा रहे पार्थ समथान और पूजा बनर्जी लिप लॉक के चलते सुर्खियों में हैं.

एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में भाई-बहन का किरदार निभा रहे पार्थ समथान (अनुराग) और पूजा बनर्जी (निवेदिता) लिप लॉक के चलते सुर्खियों में हैं. दरअसल, दोनों एकता कपूर के ही वेब शो ‘कहने को हमसफर हैं 2’ में लिप लॉक करते नजर आने वाले हैं. उनके किसिंग सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लेकिन लिपलॉक के चलते उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा.

https://www.instagram.com/p/Bvy2So8F3Aw/?utm_source=ig_embed

 

लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. हर कोई ये कह रहा है कि एकता के एक शो में भाई-बहन बनने वाले एक्टर्स दूसरे शो में किस कैसे कर सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/BvzFFHplI0h/

अब इस मामले पर पूजा बनर्जी ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा- ‘मुझे पता था कि लोग मेरे लिप लॉक सीन को देखकर हैरान रह जाएंगे. ये स्क्रीन पर मेरा पहला किसिंग सीन है. पार्थ और मैं कसौटी में भाई-बहन हैं, रियल लाइफ में नहीं. हम दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.’

बकौल पूजा, ‘आखिरकार हम दोनों एक्टर्स हैं और हमे अपने किरदार के अनुसार ढलना होता है. अपना बेस्ट से बेस्ट देना होता है. और अपने काम के साथ ईमानदारी करके मुझे खुशी मिलती है.’

‘मैं इसे पॉजिटिव तरह से लूंगी. लोग हमारे बारे में बात कर रहे हैं मतलब हमें गंभीरता से ले रहे हैं. एक एक्टर के लिए ये बहुत बड़ी बात है. फैंस को समझना चाहिए कि हम असल में भाई-बहन नहीं है.’

Show More

Related Articles

Back to top button