कार्तिक आर्यन PM नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी पर बोले – डर था कहीं लोग गलत ना समझ लें
कार्तिक आर्यन इस समय अपनी फिल्म “लुका छिपी” को लेकर चर्चा में हैं. सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद कार्तिक आर्यन का स्टारडम देखते ही बन रहा है. लगातार लोकप्रिय मैगज़ीन्स में उनके इंटरव्यू आ रहे हैं और फोटोशूट्स का हिस्सा बन रहे हैं. वे हाल ही में कॉफी विद करण में भी नजर आए थे. यही नहीं उन्होंने इम्तियाज अली के साथ एक सेल्फी भी शेयर की थी जिसके बैकग्राउंड में पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद थे. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने इस सेल्फी पर बात की है.
https://twitter.com/TheAaryanKartik/status/1086634399104462850
फिल्म कंपैनियन से बातचीत में कार्तिक ने कहा, “हम पीएम सर से मिलने पहुंचे थे. हमने तस्वीर खिंचवाने के बारे में सोचा नहीं था. हमें लगा कि मोदी सर हैं, सेल्फी नहीं बस हाथ मिला लेते हैं और उनसे मुलाकात कर लेते हैं. वे काफी बिजी लग रहे थे. उस दौरान हमें लगा कि पीछे से एक फोटो ले लेते हैं. तो इम्तियाज सर ने तस्वीर ले ली.”
https://www.instagram.com/p/Bs4xyPeFY9A/
“उन्होंने भी हमारे लिए काफी स्वीट सा ट्वीट किया था. हम वैसे काफी टेंशन में थे कि कहीं इस कैप्शन को लोग गलत न समझ लें. दरअसल उस तस्वीर का कैप्शन था – आदरणीय पीएम के साथ लूज़र्स की बैकफी. हमारा पीएम मोदी के लिए कोई गलत मतलब नहीं था क्योंकि हम अपने आपको लूज़र कह रहे थे. हालांकि हमें डर था कि कहीं लोगों ने इसे गलत सेंस में ले लिया तो हमारे लिए दिक्कतें खड़ी हो जाएंगी.”