Hindi

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का Kissing सीन लीक, वायरल हुआ VIDEO

सारा अली खान ने करण जौहर के शो पर बताया कि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं. इसके बाद से दोनों को लेकर गॉसिप आनी शुरू हो गई. अब दोनों की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी बीच खबर आई है कि दोनों के फिल्म की शूटिंग रहे थे और इसका एक किसिंग सीन वायरल हो गया है. खबरों की मानें तो सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग कर रहे हैं.

आ रही रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की हिट फिल्म ‘लव आज कल’ का दूसरा पार्ट आने वाला है. इम्‍त‍ियाज अली की इस फिल्म की दूसरी सीरीज में सारा अली खान और कार्त‍िक आर्यन को कास्ट किया गया है. सूत्रों की मानें तो फिल्म की शूटिंगग शुरू हो गई है. इसी फिल्म के सेट से सारा-कार्त‍िक का रोमांटिक सीन फैन पेज से शेयर किया गया है जिसमें दोनों का लिपलॉक सीन फिल्माया जा रहा है

https://twitter.com/KartikAaryanFC_/status/1102949710556528642

 

बता दें कि कुछ दिन पहले सिंबा फिल्म की एक प्रमोशन पार्टी के दौरान रणवीर सिंह ने सारा और कार्तिक की आपस में मुलाकात कराई थी. इतना ही नहीं रणवीर ने दोनों को छेड़ते हुए दोनों के हाथ एक दूसरे के हाथ में थमा दिए. रणवीर ने अपने हाथ से हार्ट का साइन भी बनाया और दोनों को छोड़कर आगे बढ़ दिए. रणवीर सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

Show More

Related Articles

Back to top button