Hindi

पति के दोस्त ने हनीमून पर लगाई थी कीमत और फिर….. करिश्मा कपूर का चौंकाने वाला खुलासा

करिश्मा कपूर खानदान की वह पहली महिला है जिसने शादी के बाद भी फिल्मो में काम किया है. करिश्मा ने 90 के दशक में कई बड़ी सुपरहिट फिल्मे दी, मात्र 16 साल की उम्र में फिल्मो में काम करनी वाली करिश्मा आज 44 साल की हो चुकी है और अब  भी बेहद खूबसूरत दिखाई देती है.

गौरतलब है की करिश्मा का अपने पति से तलाक ले चुकी है अपने  पति से अलग होने के बाद करिश्मा ने कई संगीन आरोप लगाये थे. करिश्मा ने 2003 में संजय से शादी की थी. लेकिन 2016 में ये तलाक लेकर अलग हो गई. करिश्मा ने तलाक के समय संजय से अपने और अपने बेटियों के लिए मोटी रकम ली थी.

हाल ही में करिश्मा ने अपने पति को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसे सुनकर है कोई हैरान है. खुद करिश्मा ने बताया था कि वह जब शादी के बाद अपने पति संजय के हनीमून पर गई तो उनके पति ने अपने दोस्त से ही उनकी कीमत लगाई थी. जिसे वह सहन नहीं कर पाई थी. उसके बाद लगातार संजय के एक से एक बढ़कर खुलासे करिश्मा के सामने आने शुरु हो गये.

करिश्मा ने बताया कि घर पर भी उनके पति संजय अपनी पूर्व पत्नी के साथ अय्याशी करते रहते हैं. वे अपनी पहली पत्नी के साथ फिर से लिव- इन में रहने लगे थे. जब करिश्मा को ये बात पता चली तो उन्होंने सच जानने के लिए संजय से इस बारे में पूछा तो वह उनसे लड़ बैठे थे.

इतना ही नहीं बल्कि करिश्मा ने अपने पति के कई और राज भी खोले थे जिनमें उन्होंने कहा था कि ”जब मैं प्रेग्नेंट थी तो सजंय की माँ ने मुझे एक ड्रेस गिफ्ट की थी,लेकिन वह ड्रेस मैने पहनकर देखी तो वह प्रेग्नेंसी की वजह से मेरी बॉडी मे फिट नहीं आ पाई थी. जिस कारण से संजय ने मुझे  थप्पड़  मारा”. संजय के इस तरह बढ़ते अत्याचारों की वजह से ही करिश्मा ने उनसे तलाक माँगा था.


करिश्मा के दो बच्चे हैं जिनका नाम समायरा और किआन है. दोनों करिश्मा के ही साथ रहते  है. करिश्मा ने यहाँ तक कहा था के संजय का उनसे शादी करने का मकसद सिर्फ मीडिया में सुर्ख़ियों में बने रहना और पार्टी में शो ऑफ करना मात्र था. वह करिश्मा से कभी प्यार नहीं करता था.

Show More

Related Articles

Back to top button