Hindi

फिल्मों को छोड़कर अब TV पर नजर आने वाली है करीना ! जाने कब

करीना कपूर खान बॉलीवुड में इनका नाम बहुत ही शान से लिया जाता है। बॉलीवुड की दुनिया में करीना ने बहुत कुछ किया है। या यूँ कह दूँ की बॉलीवुड ने भी करीना के लिए बहुत कुछ किया है। हाल ही में उन्होंने एक लड़के को जन्म दिया । जिसका नाम तैमुर रखने पर भारत में उनका जमकर विरोध भी हुआ। खबरों की माने तो लोगों ने नाम बदलने के लिया सैफअली खान और करीना की फ़िल्में ना देखने तक का फरमान जारी कर दिया था। खैर अब यह स्थिति संभल चुकी हैं। हाल ही में एक खबर और मिली है की करीना कपूर टीवी पर नजर आने वाली है।

चैनल ने बनाया है ब्रांड एंबेसडर – करीना कपूर खान को टीवी चैनल IA TLC ने ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इस चैनल ने करीना को इसलिए चुना क्योंकि वो बॉलीवुड की स्टार है। करीना बहुत ज्यादा पॉपुलर है इसकी वजह से ही करीना को इस चैनल का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।

जल्द नजर आएगी टीवी पर – उम्मीद है की तैमुर को जन्म देने के बाद करीना एक बार फिर टीवी की दुनिया में धमाल करने वाली हैं। बॉलीवुड की दुनिया में करीना हमेशा धमाल करती आई हैं। उन्होंने बहुत ऐसी फिल्मों में काम किया है जो हिट रही है।

1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button