Hindi

नच बलिए-9: पत्नी और एक्स गर्लफ्रेंड करीना के बीच बैठ शाहिद कर सकते हैं शो को जज!

मशहूर डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए-9’ का जल्द आगाज होने वाला है। इस बार कौन-कौन सी जोड़ी इस शो में अपने डांस का जलवा दिखाएगी इस पर भी सस्पेंस बना हुआ है। फिलहाल प्रिंस नरूला-युविका चौधरी से लेकर हिना खान-रॉकी जायसवाल के नाम सामने आए हैं। इस बीच बॉलीवुड स्टार्स के नाम भी इस शो से जुड़ते नजर आ रहे हैं। खबर है कि शाहिद कपूर और करीना कपूर खान इस शो को साथ में जज करते दिखेंगे.

शाहिद कपूर और पत्नी मीरा राजपूत का नाम शो में बतौर जज जुड़ने की चर्चा पहले से ही हो रही है। पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक शो मेकर्स अब करीना कपूर को शो में बतौर जज लाने की तैयारी कर रहे हैं। शो को इस बार सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं जिसके चलते इस बार शो का प्रारूप बदलने पर भी बात चल रही है जिसमें करीना और शाहिद को एक ही छत के नीचे लाने की कोशिश की जा रही है।

ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि एक शो ही में शाहिद एक तरफ अपनी पत्नी मीरा तो दूसरी तरफ एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर के बगल में बैठेंगे। सूत्रों के मुताबिक शो मेकर्स ने करीना की टीम से संपर्क करने की कोशिश की है लेकिन माना जा रहा है कि करीना के पास पहले से ही कई सारे काम होने की वजह से वह इस प्रोजेक्ट को टाल भी सकती हैं। वहीं, करीना का मानना है कि वह छोटे परदे पर काम नहीं करना चाहती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button