Hindi

करीना कपूर खान के इस जैकेट कीमत जान रह जाएंगे आप दंग. सिर्फ जिम के लिए पहनती है इसे

करीना कपूर खान को बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस माना जाता है. वे फैशन ऑइकॉन भी कही जाती है. युवा लड़कियां करीना को इस मामले में अपना आदर्श मानती हैं.

https://www.instagram.com/p/BoMGFVaDxYO/?tagged=kareenakapoorkhan

तैमूर के जन्म के बाद करीना का वजन बढ़ गया था जिस पर उन्होंने फौरन काबू कर लिया. अब तो वे पहले से भी ज्यादा हॉट नजर आने लगी हैं.

https://www.instagram.com/p/BmnCeIxHC3E/

करीना, अमृता और मलाइका अरोरा की गर्ल गैंग तो फैशन के मामले में काफी सक्रिय है। वे एक से बढ़ कर एक ड्रेसेस पहनती हैं.

https://www.instagram.com/p/BoI75qFDbsG/?utm_source=ig_embed

हाल ही में करीना कपूर का एक जैकेट चर्चा में हैं जिसे वे योगा स्टूडियो या जिम पहन कर जाती हैं.

https://www.instagram.com/p/BoI7axLj1zI/?utm_source=ig_embed

 

यह एक नामी कंपनी का जैकेट है और खोजने वालों ने इसकी कीमत खोज निकाली है.

https://www.instagram.com/p/BltAf3QHi9I/?taken-by=therealkareenakapoor

 

इस जैकेट की कीमत जान आप दंग रह जाएंगे. यह एक लाख रुपये की जैकेट है, इसकी खासी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button