Hindi

एकता कपूर का एक और बोल्ड  टीवी सीरीज, लेकिन एकदम अकेले में देखें TRAILER

वेब सीरीज से रातों रात सुपरस्टार बनने का किसी को श्रेय जाता है तो वो कोई नहीं बल्कि रागिनी एमएमस की सुपरस्टार करिश्मा शर्मा हैं. आपका इंतजार फिर हो गया खत्म. एक बार फिर से करिश्मा का कमबैक बेहद बोल्ड होने जा रहा है. करिश्मा एकता कपूर के ALT BALAJI की वेब सीरीज ‘हम’ में दिखाई देंगी. जहां पर तीन बहनों की कहानी में प्यार का ट्विस्ट आ जाता है. इस वेब सीरीज का ट्रेलर काफी बोल्ड है. करिश्मा इस सीरीज में कुशाल टंडन के साथ बेडसीन देते हुए नजर आयेंगी.

 जहां पर ड्रामा और रोमांस एक साथ आपको देखने को मिलेगा. उम्मीद ये भी की जा रही है कि रागिनी की तरह इस बार भी करिश्मा अपने बोल्ड लुक और बोल्ड सीन देती हुई कुशाल टंडन के साथ नजर आ रही हैं. ये  कहने में कोई गुरेज नहीं है कि करिश्मा की एंट्री बोल्ड सुपरस्टार में की जाने लगी है इसकी वजह इंस्टाग्राम पर उनकी अपलोड की हुई तस्वीरें हैं. गौरतलब है कि 30 जुलाई से इस सीरीज की शुरुआत होगी

Show More

Related Articles

Back to top button