Hindi

करण जौहर को भारी पड़ा north east लोगों का मजाक उड़ाना, हुए ट्रोल

फिल्ममेकर करण जौहर को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. उनके द्वारा उत्तर भारतीयों द्वारा पहनी जाने वाली टोपी का अपमान करने को इसके पीछे वजह बताया जा रहा है. करण जौहर ने 10 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया था. यह इंडियाज गॉट टैलेंट टीवी शो का वीडियो था जिसमें करण बतौर जज बैठते हैं.

वीडियो में दिखाया गया है कि शो पर किरण खेर के साथ बैठने वालीं एक्ट्रेस किरण खेर बांसों वाला अरुणांचली हैट पहन कर बैठी होती हैं तभी करण जौहर उनसे पूछते हैं- ओह माय गॉड. आपके सिर पर ये क्या है? इस पर किरण खेर कहती हैं कि अरुणांचल प्रदेश से लोग मेरे लिए यह लाए हैं. वो तुम्हारे लिए भी यह हैट लाए हैं.

किरण खेर जब करण जौहर से पूछती हैं कि आपने अपना हैट क्यों नहीं पहना हुआ है तो करण जौहर जवाब में उनसे कहते हैं- वो इसलिए क्योंकि मेरे अंदर इतनी हिम्मत नहीं है. करण कहते हैं- ऐसा लगता है जैसे आप किसी कव्वाली में जाने वाली हैं. किरण खेर इस पर करण से कहती हैं कि वह इस हैट को पहन कर कव्वाली में क्यों जाएंगी? दिक्कत क्या है. वह करण से कहती हैं कि क्या वह अपने देश को नहीं जानते?

https://www.instagram.com/p/BqAXOjxnrgJ/?utm_source=ig_embed

विवाद के बाद करण जौहर  ने  ये वीडियो डिलीट कर दिया है

Show More

Related Articles

Back to top button