Hindi

करण जौहर ने राजकुमार के साथ की 24 करोड़ में 3 फिल्मों की डील

इन दिनों हिंदी हार्टलैंड की कहानियों का चलन है। यही वजह है कि अक्सर एनआरआई बैकड्रॉप और डॉलर सिनेमा यानी ओवरसीज मार्केट को ध्यान में रखकर फिल्में बनाने वाले करण जौहर ने भी उसी तरह की कहानियों की तरफ रुख किया है। करण आने वाले दिनों में गुंजन सक्सेना और अरुणिमा सिन्हा की बायोपिक के अलावा छोटे शहरों के बैकड्रॉप पर बेस्ड तीन फिल्में बनाने वाले हैं.

इस बाबत उन्होंने राजकुमार राव के साथ 24 करोड़ में तीन फिल्मों की डील की है. मार्केट में आमतौर पर राजकुमार को प्रति फिल्म चार से छह करोड़ मिलते हैं। मगर, उनकी फीस को रिवाइज करते हुए करण जौहर ने तीन फिल्मों का करार 24 करोड़ रुपए में करने जा रहे हैं.

इस तरह के जॉनर की फिल्म में राजकुमार राव के अलावा कार्तिक आर्यन, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, बृजेंद्र काला, शीबा चड्ढा और सीमा पाहवा की डिमांड ज्यादा है. इन सभी को साथ लेकर हार्टलैंड कहानियों के पैकेज बनाए जा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button