Hindi

करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को बताया ह‍िट, यूजर्स बोले- सिर्फ स्टारकिड्स को लॉन्च करने के लिए बना रहे हो फिल्म

करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म ‘स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2’ पिछले हफ्ते 10 मई को र‍िलीज हुई थी. हालांकि बॉक्स ऑफ‍िस पर फिल्म का कलेक्शन अपेक्षा के मुताबिक़ नहीं रहा. कई ट्रेड एक्सपर्ट इस फिल्म को फ्लॉप बता रहे हैं. लेकिन करण जौहर ने फिल्म के बिजनेस को ह‍िट करार दिया है. करण ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया. हालांकि करण जौहर को इस ट्वीट की वजह से ट्रोल किया गया.

https://twitter.com/karanjohar/status/1129292602321145856

 

दरअसल, करण ने ट्वीट में बताया कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ने 57.90 करोड़ रुपये की कमाई की है और ये समर टाइम ह‍िट है. इसी ट्वीट के बाद करण जौहर को सोशल मीड‍िया पर ट्रोलिंग का श‍िकार होना पड़ा. फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये के आस-पास है. फिल्म की कमाई अब तक 60 करोड़ भी नहीं हुई है. ऐसे में करण जौहर का फिल्म को ह‍िट बताना लोगों को पसंद नहीं आया.

https://twitter.com/Bollywoodfan234/status/1129317983120003072

 

दूसरी बात ये भी है कि फिल्म को क्र‍िट‍िक ने भी फ्लॉप करार दिया है. दर्शकों ने भी इस फिल्म की कहानी को बोर‍िंग करार दिया है.

https://twitter.com/Trustyourself15/status/1129306887516774400

 

एक यूजर ने लिखा है, ‘सर स्टोरी भी तो होती है. ये फिल्म अच्छी बनती. लेकिन प्लीज सिर्फ स्टारकिड्स को लॉन्च करने के लिए फिल्में मत बनाइए. हम जो टिकट खरीदते हैं वो हमारी गाढ़ी कमाई से आता है. प्लीज हमारा पैसा लॉन्चिंग के लिए और बीच कॉस्ट्यूम दिखाने के लिए मत बर्बाद करिए.

 

https://twitter.com/JaySatoskar/status/1129940488885157888

 

https://twitter.com/varakalaanurag/status/1129305907886665728

 

एक यूजर ने ल‍िखा, द‍िखावा करना बंद करो, फिल्म बुरी तर‍ह फ्लॉप है. ये सुपर फ्लॉप और बकवास मूवी ऑफ द ईयर है.

https://twitter.com/ItsSecr89081440/status/1130036870220603392

https://twitter.com/NNagshakti/status/1130189410153115648

 

बता दें ‘स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2’ में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे ने काम किया था. इस फिल्म को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था.

Show More

Related Articles

Back to top button