HindiNews

इस बायोपिक में  आमिर खान और करन जोहर  पहली बार साथ काम करेंगे, जाने पूरी खबर  

आमिर खान और करण जौहर ने आज तक कभी साथ काम नहीं किया है, लेकिन ओशो की बायोपिक दोनों को साथ ला सकती है. खबरों की मानें तो ओशो की बायोपिक के लिए आमिर खान को साइन किया गया है. आमिर इससे पहले गीता फोगाट की बायोपिक ‘दंगल’ में काम कर चुके हैं.

मीडिया  रिपोर्ट के मुताबिक ओशो की बायोपिक में आमिर काम करेंगे और इसे करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन और आमिर खान की प्रोडक्शन हाउस साथ मिल कर प्रोड्यूस करेंगे.फिल्म को शकुन बत्रा डायरेक्ट करेंगे. शकुन इससे पहले ‘कपूर एंड सन्स’ डायरेक्ट कर चुके हैं.

कहा जा रहा है कि आमिर खान बहुत एक्साइटेड हैं कि उनके पास ऐसी स्क्रिप्ट आई है. उन्होंने हां कह दी है और वो जल्द इसकी तैयारी भी शुरू कर देंगे. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के प्रमोशन के दौरान आमिर का बदला हुआ लुक भी नजर आ सकता है’

करण और आमिर ने आज तक साथ में कभी काम नहीं किया है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के बाद इस फिल्म की अनाउंसमेंट हो सकती है.’

Show More

Related Articles

Back to top button