Hindi

भारत-पाकिस्तान में युद्ध होने की संभावना के बीच ‘केसरी’ का गाना प्रमोट करने पर ट्रोल हुए अक्षय कुमार

बुधवार को  जैसे ही अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म केसरी का पहला सॉन्ग “सानू केहंदी” रिलीज हुआ. एक्टर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहला गाना शेयर किया. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ये गाना शेयर किया. लेकिन यूजर्स को भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच करण जौहर और अक्षय कुमार का फिल्म के गाने को यूं प्रमोट करना पसंद नहीं आया. नतीजतन, यूजर्स ने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

https://twitter.com/kgarg_10/status/1100689928713895936

https://twitter.com/Anjali36882503/status/1100718772384522240

https://twitter.com/Yash_bheda_/status/1100690413130792960

 

लोगों का कमेंट करते हुए लिखा- ये ट्वीट करने का सही समय नहीं है, क्या वे एक दिन के लिए अपनी फिल्म का प्रमोशन नहीं टाल सकते, जब पूरा देश टेंशन में है तो हमें ऐसे ट्वीट नहीं करने चाहिए. यूजर्स ने करण जौहर और अक्षय कुमार के ट्वीट्स को नॉनसेंस करार दिया है. अक्षय कुमार के एक फैन ने लिखा-” ये देख भाई माना कि हम तुम्हारे फैन हैं. लेकिन देश में गरम माहौल चल रहा है और तुम सॉन्ग प्रमोट करने में लगे हुए हो.”

https://twitter.com/MominAfzal36/status/1100708651088691201

https://twitter.com/AyushSnape/status/1100690806623690757

 

दूसरे एक यूजर ने लिखा- ”इनका अपना राग चालू है. देश के ऐसे हालात में प्रमोशन बाद में कर लेना.” बता दें, 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में तनावपूर्ण हालात है. पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमले में 40 CRPF जवानों की शहादत हो गई. टैरर अटैक के बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बरकरार है.

Show More

Related Articles

Back to top button