Hindi

सनी देओल का बेटा इस बिग बॉस कंटेस्टेंट की बेटी के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे

बिग बॉस हमेशा से सुर्ख़ियों में रहा है। वहीँ अगर बात की जाए तो धर्मेन्द्र के पोते और बेटे सब सुर्ख़ियों में रहते हैं। हाल ही में एक खबर मिली है, इस खबर के अनुसार धर्मेन्द्र ने अपने पोते को फिल्मों में लॉन्च करने का प्लान बना लिया है और उसका ऑडिशन भी शुरू हो चूका है। धर्मेन्द्र की कंपनी में ही पोते की फिल्म बनने वाली है, खबरों की माने तो धर्मेन्द्र के पोते बिग बॉस के प्रतिभागी की बेटी के साथ रोमांस करेंगे।

धर्मेन्द्र का पोता करण देओल – खबरों की माने तो फरवरी में करण की फिल्म का ऑडिशन शुरू हो गया था। इस ऑडिशन में 200 लड़कियों को सेलेक्ट किया गया था। अब उन 200 लड़कियों में 48 लड़कियां ही फाइनल तक पहुँच पाई है। खबरों की माने तो बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियाँ भी इस लिस्ट में हैं। पर इन लड़कियों की लिस्ट में यदि पहला नाम है सांची भल्ला का नाम है। सांची भल्ला विकास भल्ला की बेटी है जो बिग बॉस 9 सीजन के सदस्य रह चुके हैं।
विकास ने कहा था की मुझे बेटी के लिए काम करना है – आपको याद होगा की सीजन 9 में विकास ने कहा था की उन्हें अपनी बेटी के लिए काम करना है। जब तक वो अपने पैरों पर खड़ी नहीं होती है तब तक मैं काम करूंगा। इसलिए विकास ने बहुत मेहनत भी की है और अब लग रहा है की विकास भल्ला की बेटी सांची भल्ला करण देओल के साथ नजर आएगी।

1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button