Hindi

आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की दिल छू लेने वाली कविता ‘एक लड़की ऐसी जो बचपन में बड़ी हो गई’

महिला दिवस के मौके पर एक्टर आयुष्मान खुराना ने दिल को छू लेने वाली एक कविता शेयर की। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में आयुष्मान ने महिलाओं के जीवन को शब्दों के माध्यम से बयां किया। शुक्रवार को आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर लिखा मेरी कविता – “इक लड़की ऐसी है जो बचपन में बड़ी हो गयी”। पढ़िए देश की महिलाओं को समर्पित कविता…
https://www.instagram.com/p/BuvLg0_ACIz/?utm_source=ig_embed

एक लड़की ऐसी है जो बचपन में बड़ी हो गई,
शोर से इस रोज़मर्रा में अनसुनी सी ध्वनि हो गई।
हल्के फुल्के कंधों पे उत्तरदायित्व से सनी हो गई,
भागते से जीवन में रुकी सी खड़ी हो गई।
सिलवटों से छुटपन में क्षण में घड़ी हो गई,
कभी हंसी में बहती एक अश्रु की बूंद, मल्हार सी लड़ी हो गई।
पुरुष के छोटे पौरुष की बड़ी सी तड़ी हो गई,
नर-अहंकार के मरूस्थल में घास की पत्ती सी हरी हो गई।
सैंकड़ो मर्द दानवों में नन्ही सी परी हो गई,
अल्पआयु की वायु में भी गोद कुछ भरी हो गई।
आज न फिर पढ़ पाई वो इस बात की कड़ी हो गई,
एक लड़की ऐसी है जो बचपन में बड़ी हो गई।

Show More

Related Articles

Back to top button